7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री व नेताओं के आने लगे फोन! बैरंग लौटे कब्जा हटाने पहुंचे निगम कर्मचारी

निगम स्थित हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैंड की प्रस्तावित जमीन पर कई लोगों कर कर रखा है अतिक्रमण, नोटिस चस्पा कर सप्ताहभर में हटाने का दिया अल्टीमेटम

2 min read
Google source verification
encroachment

encroachment in Haldibadi

चिरिमिरी. नगर निगम की चिह्नित टैक्सी स्टैण्ड और मुख्यमंत्री कौशल बाजार विस्तार करने की प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मामले में निगम ने निर्माणाधीन भवन में नोटिस चस्पा कर एक सप्ताह के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस चस्पा करने वाले निगम अधिकारी-कर्मचारियों के पास श्रममंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के फोन आना शुरू हो गया है। इससे निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का पसीना छूटने लगा है।


जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी के टैक्सी स्टैण्ड में एक सप्ताह से एक स्थानीय व्यक्ति ने रातोरात अतिक्रमण कर भवन का निर्माण शुरू करा दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर दूसरे दिन निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा, लेकिन मौके पर केवल कार्य करने वाले मिस्त्री और मजदूर ही मिले। मामले में मालिक की सही जानकारी नहीं होने पर कार्य को बंद करने का आदेश देते हुए निगम कार्यालय उपस्थित होने कहा।

इस दौरान मालिक निगम कार्यालय नहीं पहुंचा और दोबारा कार्य शुरू होने की जानकारी मिलने पर निगम का अमला पहुंचा और कार्य को बंद करने का आदेश दिया। वहीं अपने अधिकारियों को नजर रखने की बात कही थी। इसकी जानकारी मौखिक तौर पर एसडीएम को भी दी गई थी, लेकिन एसडीएम ने मात्र औपचारिक तौर पर कार्रवाई की बात करते हुए एक पटवारी को भेज कार्य बंद कराने की बात कही थी।

लेकिन निगम सहित शहर के राजस्व अमला की उपस्थिति और कार्यवाई की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्रममंत्री के फोन आने लग गए हैं। इससे निगम के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे हैं। वहीं मामले में महापौर, कलेक्टर के आदेश पर प्रभारी आयुक्त डीके वर्मा ने उक्त व्यक्ति को नोटिस की तामीली कर कार्य को बंद करने का आदेश दिया है।

भवन में नोटिस को चस्पा कर निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है। निगम कार्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यो का हवाला देते हुए उक्त स्थल पर लगभग 14 लाख 88 हजार रुपए के मुख्यमंत्री कौशल बाजार योजना का विस्तार होने की जानकारी दी गई है।


मिली है जानकारी
मामले की जानकारी मिली है। राजस्व विभाग सहित निगम के प्रभारी आयुक्त को आदेशित कर तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। उक्त भूमि निगम के अधीन है और निगम ही अतिक्रमण को हटाएगा।
नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर


मंत्री जी का आया था फोन
मामले में लगातार कार्य पर रोक लगाने की पहल की जा रही है। स्वाभाविक है पीडि़त व्यक्ति तो अपने बचाव के लिए किसी न किसी के पास जाता है। निगम कर्मचारी के पास भी मंत्री जी का फोन आया है। दबाव तो है। लेकिन कलेक्टर से चर्चा कर नोटिस की तामीली कर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
डीके शर्मा, प्रभारी आयुक्त नगर निगम चिरमिरी


अवैध कब्जा करने वालों को करेंगे बेदखल
हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैंड में मुख्यमंत्री पालिका बाजार बनाया जाना प्रस्तावित है। नीचे पार्किंग और प्रथम तल पर एक बेहतरीन बाजार मूर्तरूप लेगा। चिरमिरी में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है। उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले को बेदखल किया जाएगा।
के डोमरू रेड्डी, महापौर नगर निगम चिरमिरी

ये भी पढ़ें

image