कोरिया में जमीन खरीदी-बिक्री करने के मामले में सबसे अधिक शिकायत दर्ज होने की बात कही जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में भी लगातार जमीन से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। जिसमें ग्रामीण की जमीन के रिकार्ड में छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बिक्री, अवैध रूप से कब्जा करना सहित अन्य शिकायत शामिल हैं। जमीन के रिकार्ड में अधार-मोबाइल सीडिंग होने से अवैध कब्जा, फर्जीवाड़ा कर खरीदी-बिक्री सहित अन्य कार्य पर लगाम लगाई जा सकेगी।