23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आपके जमीन की खरीदी-बिक्री, नामांतरण हुआ तो Mobile पर आ जाएगा मैसेज

जमीन के पुराने रिकार्ड सुरक्षित रखने मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर में आधुनिक तकनीक से लैस रिकॉर्ड रूम तैयार, फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री पर लगेगी रोक

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 15, 2017

mobile msg

mobile msg

बैकुंठपुर.
जमीन व रिकार्ड सुरक्षित करने के लिए मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर तहसील दफ्तर में आधुनिक तकनीकी से लैस रिकार्ड रूम बनाए गए हैं। रिकार्ड रूम में सिर्फ अधिकृत अफसर-कर्मचारी ही पहुंच पाएंगे। वहीं आधार-मोबाइल लिंक होने के बाद बंटवारा, खरीदी-बिक्री, नामांतरण होने पर जमीन के रिकार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा।


जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने सरकारी व निजी जमीन के रिकार्ड में आधार और मोबाइल नंबर जोडऩे का कार्य शुरू किया है। जमीन के रिकार्ड में मोबाइल-आधार नंबर लिंक होने से फर्जी तरीके से खरीदी-बिक्री करने पर रोक लगेगी। वर्तमान में 25.15 फीसदी आधार और 13.30 फीसदी मोबाइल नंबर लिंक किया जा चुका है, जिससे रिकार्ड में दर्ज जमीन की बिक्री-खरीदी, बंटवारा-नामांतरण होने पर तत्काल जमीन मालिक के मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।


वहीं जमीन के रिकार्ड की सुरक्षित करने के लिए मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर तहसील कार्यालय में आधुनिक तकनीकी से लैस रिकार्ड रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा खडग़वां, जनकपुर और सोनहत तहसील कार्यालय में रिकार्ड रूम बनाने की तैयारी चल रही है। रिकार्ड रूम में सिर्फ अधिकृत अफसर- कर्मचारियों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।


राजस्व विभाग ने मैदानी अमले के माध्यम से जमीन रिकार्ड में आधार-मोबाइल नंबर जोडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। मैदानी कर्मचारियों को ऑनलाइन भईयां कार्यक्रम साफ्टवेयर में आधार सीडिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। कोरिया में कुल खातेदारों की संख्या 2 लाख 20 हजार 061 दर्ज है। जिसमें 1 लाख 11 हजार 271 निजी भूस्वामी और 1 लाख 8 हजार 790 सरकारी भूस्वामी शामिल हैं।


वर्तमान में 13.30 फीसदी भू स्वामियों का मोबाइल नबर और 25.15 फीसदी भू स्वामियों का आधार लिंक किया जा चुका है। मैदानी अमले के माध्यम से ग्रामीणों को समझाइश देकर आधार-मोबाइल सीडिंग करने की सलाह दी जा रही है।


जमीन खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी पर लगेगा लगाम

कोरिया में जमीन खरीदी-बिक्री करने के मामले में सबसे अधिक शिकायत दर्ज होने की बात कही जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में भी लगातार जमीन से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। जिसमें ग्रामीण की जमीन के रिकार्ड में छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन बिक्री, अवैध रूप से कब्जा करना सहित अन्य शिकायत शामिल हैं। जमीन के रिकार्ड में अधार-मोबाइल सीडिंग होने से अवैध कब्जा, फर्जीवाड़ा कर खरीदी-बिक्री सहित अन्य कार्य पर लगाम लगाई जा सकेगी।


जमीन के रिकॉर्ड को सुरक्षित करने बना है आधुनिक रिकार्ड रूम

राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों को माध्यम से लगातार आधार-मोबाइल नंबर सीडिंग करने का कार्य किया जा रहा है। जमीन के रिकार्ड को सुरक्षित करने के लिए मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर में आधुनिक रिकार्ड रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य तहसील में भी रिकार्ड रूम बनाने की तैयारी है। आधार-मोबाइल नंबर सीडिंग के बाद जमीन का बंटवारा-नामांतरण, खरीदी-बिक्री होने के बाद रिकार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

एस. प्रकाश,
कलक्टर कोरिया

ये भी पढ़ें

image