अगरिया समाज के ग्राम देवाडांड़ निवासी सेमलाल पिता मोहन अगरिया का विवाह करीब 10 से 12 वर्ष की आयु में कर दिया गया था, जिसकी पत्नी पार्वती की आयु 20 वर्ष है। कम उम्र में शादी होने के कारण वर्तमान में उनके4 बच्चे हंै। सबसे बड़ी पुत्री कौशल्या 7 वर्ष, दूसरी पुत्री रमालिया 4 वर्ष, तीसरीे पुत्री समलिया 2 वर्ष और चौथे पुत्र ओम प्रकाश की आयु 7 माह है।