
Loot accused arrested
बैकुंठपुर. Loot: बैकुंठपुर-खडग़वां मार्ग पर रात को लिफ्ट मांगने के बाद लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपियों ने हॉस्पिटल जाने तक छोडऩे के नाम पर युवक से बाइक रुकवाकर लिफ्ट मांगी। आरोपियों को मुश्किल में होंगे ज ानकर युवक ने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर पहुंचते ही बाइक रुकवाई और बटन चाकू दिखाकर बाइक, रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक, नकद रुपए व मोबाइल बरामद किया है।
बैकुंठपुर से लगे ग्राम देवाडांड़ निवासी दिलीप कुमार साहू ने गुरुवार की रात कोतवाली पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध कराया। इसमें बताया कि रात करीब 8 बजे अपने घर देवाडांड़ जाते समय बैकुंठपुर-खडग़वां मार्ग के बीच सुरमी चौक के पास 2 अनजान लडक़े मिले और मनसुख हॉस्पिटल तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा।
उसने दोनों को अपनी बाइक में बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद धनुहर नाला के पास सुनसान जगह देखकर दोनों बाइक को रोकने बोले, फिर रोकने पर दोनों अपने पास से बटन चाकू निकाल कर गर्दन में अड़ा दिया। वहीं धमकी देकर बोले, जो भी सामान तुम्हारे पास है, हमें दे दो। वरना तुम्हे जान से मार देंगे।
इससे डर कर अपना 2 नग एंड्रॉयड मोबाइल, 2200 रुपए नगद दे दिया। उसके बाद आरोपियों ने एटीएम कार्ड लूटा और डरा धमका कर पासवर्ड पूछा। फिर उसकी मोटर साइकिल को लूटकर बैकुंठपुर की ओर भाग गए। मामले में तत्काल टीम गठित कर नकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने अलग-अलग भेजी गई।
लुटेरे गिरफ्तार, भेजा गया जेल
डीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी संजय जीवन कुजूर व विवेक खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, एसआई गंगा साय पैंकरा, शम्भू पोर्ते, कन्हैयालाल राजवाड़े, इलियास कुजूर, भानु प्रताप सिंह, विमल जायसवाल व भगवान दास शामिल थे।
एटीएम से 3600 रुपए भी निकाले
आरोपियों ने पुलिस को बताया किरास्ते में बाइक, नकद सहित एटीएम कार्ड लूटने के बाद पासवर्ड पूछ लिया था। फिर लूटे गए एटीएम कार्ड से घड़ी चौक बैकुंठपुर के एटीएम से 3600 रुपए भी निकाले हैं।
आरोपियों के पास से लूटी गई मोटर साइकिल कीमत 50 हजार रुपए, नकद रकम 5800 रुपए, रेडमी मोबाइल कीमत 14 हजार रुपए, सैमसंग मोबाइल कीमत 1 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त बटन चाकू 2 नग बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 34, 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये हैं आरोपी
-संजय जीवन कुजूर पिता सज्जन साय कुजूर (25) निवासी ग्राम सुरमी थाना बैकुंठपुर।
-विवेक खलखो पिता राजू खलखो (19) निवासी ग्राम सुरमी थाना बैकुंठपुर।
Published on:
19 Aug 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
