15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

Video मनेंद्रगढ़ कप: वार्ड क्रमांक 1 सिरमौर, वार्ड 17 को उपविजेता का खिताब

हाईस्कूल ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया.

Google source verification




मनेंद्रगढ़। हाई स्कूल ग्राउंड में सोमवार की रात को मनेंद्रगढ़ कप फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में वार्ड क्रमांक १ ने विजेता खिताब पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा कि मनेंद्रगढ़ के युवक खेल के क्षेत्र में ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज खेल के क्षेत्र में मेरे विधानसभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मनेंद्रगढ़ जिले में खेल एकेडमी बनाकर यहां के बच्चों को ऊंचाइयों पर पहुंचाना भी मेरी प्राथमिकता है। खेल के प्रति हर संभव मदद मिलेगी। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को विकास के मामले में शीर्ष में पहुंचाने वाले विधायक कमरो प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं जो संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को हर क्षेत्र में समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि खेल में किसी की हार जीत नहीं होती, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि बहुत कम मिलते हैं। सुबह रायपुर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। हम लोगों ने दूरभाष से संपर्क किया। खेल भावना को देखते शाम को फाइनल में शामिल होने की बात कही। एलएन सिंह ने कहा कि मनेंद्रगढ़ व खेल के प्रति इनका असीम लगाव है। आज मनेंद्रगढ़ के खिलाडिय़ों को इनसे काफी अपेक्षाएं भी हैं। नपा की 22 वार्डों की टीमों के खिलाडिय़ों ने जिस प्रकार से आपसी सद्भाव एकता का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में ताई कमांडो व कराटे एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व कराटे चैंपियन रहे नपा कर्मी याकूब खान की कोरोना काल में मौत पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, युवा नेता वेंकटेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता, पप्पू हुसैन, मोहम्मद सईद, इमरान खान, सपन महतो, अजीमुद्दीन अंसारी, जमील शाह, मोहम्मद इमरान, हफीज मेमन, स्वप्निल सिन्हा, सौरव मिश्रा, गुरचरण सिंह कालरा, सुरजीत सिंह नैना, हरीश गुप्ता, अमित चावड़ा आदि मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़