19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय चोर गिरोह: नौ सदस्य गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

-झगराखांड पुलिस थाना का मामला, एसइसीएल सुरक्षा प्रहरी चोरी में मदद करता था।

2 min read
Google source verification
अंतरराज्यीय चोर गिरोह: नौ सदस्य गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

अंतरराज्यीय चोर गिरोह: नौ सदस्य गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया




मनेंद्रगढ़। झगराखांड़ पुलिस ने अंतरराज्यी चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। गिरोह के सारे सदस्य अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और दो आरोपी नाबालिग हैं।
प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाड़ी माइंस एसइसीएल की ओर से थाना झगराखांड़ में धारा 379, 401, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में थाना प्रभारी दिपेश सैनी के नेतृत्व में अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकडऩे टीम गठित की गई थी। बुधवार की दरमियानी रात चोर गिरोह हल्दीबाडी माइंस में रखे लोहे राड रोलर को चोरी कर पिकप सीजी 16 ए 0591 में भरकर भाग रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर घेराबंदी कंर पिकप वाहन तथा चोरी के माल को पकड़ा।
आरोपियो से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर लिया गया। मामले में एसइसीएल के सुरक्षा प्रहरी के पद पर पदस्थ मोतीलाल केवट पिता स्व प्यारेलाल केवट रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नंबर-12 अनुपपुर मध्यप्रदेश द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह की चोरी में मदद करना पाया गया। आरोपियों के पास से कुल मशरूका 7 लाख 12 हजार जब्त किया गया। वहीं अन्य एसइसीएल कर्मचारियो केशामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में कमलेश पाण्डेय चौकी प्रभारी खोंगापानी, एएसआई बलराम चौधरी, संतोष सिहं, चन्द्रप्रसाद रत्नाकर, अशोक मलिक, अजय पोया, दीप तिवारी, नीरज परिहार, कमलेश साहू, आनंद कुर्रे, मुरारी सिंह आदि शामिल थे।

ये हैं आरोपी, सभी एमपी के निवासी हैं
-शंकर लाल कुशवाहा पिता सुखराम कुशवाहा, निवासी बिजुरी वार्ड नंबर-13 केबिन दफाई अनूपपुर मप्र।
- मंजय विश्वकर्मा पिता छैतूराम विश्वकर्मा, रामनगर कुड़कू दफाई अनूपपपुर मप्र।
-सुनील यादव पिता स्व बल्लू यादव, बिजुरी वार्ड नंबर 13 केबिन दफाई अनूपपुर मप्र।
- सोनू कुमार कौल पिता राजा कुमार कोल, रामनगर वार्ड नंबर 11 कुड़कू दफाई अनूपपुर मप्र।
- किशन पनिका उर्फ किस्सू पिता रामरूच पनिका, रामनगर वार्ड नंबर-11 अनूपपुर मप्र।
- मोहन पाव पिता स्व भूरसा पाव, रामनगर कुड़कू दफाई वार्ड नंबर-11 अनूपपुर मप्र।
-मोतीलाल केवट पिता स्व प्यारेलाल केवट, रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नंबर-12 अनूपपुर मप्र।