बैकुंठपुर। विधायक निधि से ग्राम पंचायत सरईगहना के जुड़वानी नाले में २० लाख की लागत से बनने वाली पुलिया में गुणवत्ता की अनदेखी करने के बाद तोड़वा दी गई है। ग्रामीणों की ओर से घटिया निर्माण कराने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव मौके पर जायजा लेने पहुंची। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता देख आश्चर्यचकित रह गईं। फिर विधायक सिंहदेव ने मौके पर निर्माण कार्य को बंद कराई और नींव से लेकर सारे निर्माण को तोड़वा दीं। सरपंच को नए सिरे पुलिया निर्माण कराने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने सख्त निर्देश दिए गए हैं।