6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री बनकर घर लौटे बेटे का मां ने आरती उतारकर किया स्वागत, भावुक हुआ पल, जमकर मना जश्न

Cabinet minister welcome: मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री पद की शपथ लेकर लौटे गृहग्राम, घर में दिवाली जैसा माहौल, रोशनी से जगमगा उठा घर

2 min read
Google source verification
Cabinet Minister Shyam Bihari Jaiswal

Minister Shyam Bihari Jaiswal welcomed by mother

बैकुंठपुर/बचरापोड़ी. Cabinet Minister welcome: मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार देर शाम गृह ग्राम रतनपुर लौटे। इस दौरान उनकी मां ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान परिवार के लोग भावुक हो गए। स्वागत में घर में दीये व लाइट की रोशनी की गई थी, इससे वहां दिवाली जैसा माहौल बन गया। श्याम बिहारी के मंत्री बनने से पूरे गांव में खुशी और जश्न का माहौल देखा गया।


मंत्री श्याम बिहारी का रतनपुर पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के प्रवेश द्वार से लेकर गांव रतनपुर पहुंचने तक जगह-जगह स्वागत हुआ। लोगों ने फूल माला, पुष्प वर्षा, ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थकों ने कई जगह तोरण द्वार लगाए और आतिशबाजी कर मंत्री का स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ सरकार में विधायक जायसवाल को केबिनेट मंत्री बनाया गया है। वे एक किसान व राइस मिलर से मंत्री बने हैं। मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह सब कुछ आप लोगों की ही वजह से बना हूं।

मैं जीवन भर आप सभी का आभारी रहूंगा। मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर परिवार के लोग भावुक हो गए। मंत्री श्याम की मां ने आरती उतारी और तिलक लगाकर घर में प्रवेश कराया।

यह भी पढ़ें: Breaking News: शहर के युवा क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या, कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश


दूसरी बार विधायक चुने गए, इस बार मंत्री पद भी मिला
एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ विधानसभा श्याम बिहारी जायसवाल दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। इस बार केबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। श्याम बिहारी ने जनपद सदस्य से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। फिर जनपद उपाध्यक्ष और पहली बार मनेन्द्रगढ विधानसभा से वर्ष 2013 में विधायक निर्वाचित हुए थे।

साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संगठन प्रभारी सहित संगठन में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल से हार गए थे। वर्ष 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह को हराकर विधायक चुने गए हैं।