19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

video रामनवमी: रमदइया से जंवारा यात्रा निकली, जगह-जगह स्वागत हुआ

- रमदइया धाम से निकली जंवारा यात्रा का स्वागत करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

Google source verification




बैकुंठपुर। श्रीराम नवमी पर गुरुवार को जंवारा विसर्जन यात्रा निकली। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। रमदइयाधाम से जंवारा यात्रा कुमार चौक पहुंची और पूजा-पाठ करने के बाद लौट गई।
बैकुंठपुर ग्राम चेर झुमका नाला तट स्थित रमदइया धाम से जंवारा यात्रा निकली। जो ग्राम चेर, महलपारा से होकर कुमार चौक पहुंची। इस दौरान महिलाएं सिर पर जंवारा लेकर चल रही थीं और ग्रामीण जिनको देवी आई थी, वे खप्पर लेकर आगे-आगे चल रहे थे। चौक पर श्रद्धालुओं की सेवा करने जनप्रतिनिधि, व्यापारी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी, फल मिष्ठान देकर जंवारा में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद जंवारा यात्रा रमदइया धाम लौटने के बाद विसर्जन किया गया है। जंवारा यात्रा का महलपारा में डॉ शर्मा अस्पताल प्रबंधन ने शर्बत पिलाकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, सुभाष साहू, गो रक्षा वाहिनी के अनुराग दुबे, घनश्याम साहू, आयुष नामदेव, पिंकू राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में अन्य मौजूद थे।

साल्ही घुटरी दाई धाम में दूर-दूर से श्रद्धालुगण पहुंचे
बचरा पोड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध साल्ही घुटरी दाई धाम में दूर-दूर से श्रद्धालुगण पहुंचे और माई के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। घुटरीदाई धाम साल्ही उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित है। मुख्य सड़क के किनारे स्थित होने के कारण श्रद्धालुगण आसानी से पहुंचकर माता का दर्शन और पूजा पाठ कर मन्नत मांगते हैं।