10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: विधायक आदर्श ग्राम में एंबुलेंस के लिए भी सडक़ नहीं, जहरीले कीड़े के काटने से गंभीर गर्भवती महिला को 2 किमी ढोना पड़ा खाट पर

No road in MLA Adarsh village: गर्भवती महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने एंबुलेंस को फोन तो लगाया लेकिन सडक़ नहीं होने से गांव से 2 किमी पहले ही रोकना पड़ा वाहन, विधायक आदर्श ग्राम है और स्वयं डॉक्टरी पेशे से जुड़े हैं विधायक

2 min read
Google source verification
Video: विधायक आदर्श ग्राम में एंबुलेंस के लिए भी सडक़ नहीं, जहरीले कीड़े के काटने से गंभीर गर्भवती महिला को 2 किमी ढोना पड़ा खाट पर

Pregnant woman took on cot by relatives

खडग़वां. No road in MLA Adarsh village: मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदर्श ग्राम पंचायत कटकोना में एंबुलेंस तक के पहुंचने के लिए सडक़ नहीं है। ऐसे में गांव के गंभीर मरीजों को खाट पर ढोकर अस्पताल लाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने को मिला। जहरीले कीड़े के काटने से गंभीर गर्भवती महिला को 2 किलोमीटर तक चारपाई पर ढोकर परिजन मुख्य मार्ग तक पहुंचे। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन मामला गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


मामला एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड के विधायक आदर्श ग्राम पंचायत कटकोना के नेवरीबहरा पंडोपारा का है। यहां की निवासी गर्भवती महिला सुमरिया पंडो पति प्रेम नाथ पंडो को रविवार को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे महिला की हालात बिगडऩे लगी।

महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया गया। जहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन अंबिकापुर में जाकर इलाज कराने की स्थिति में नहीं थे।

ऐसे में महिला की स्थिति गंभीर होते देख बैकुंठपुर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज चल रहा है। देवाडांड़ निवासी रामलाल सहित अन्य साथियों से चंदा कर गरीब महिला का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत ठीक है।

यह भी पढ़ें: बंद कमरे में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश, रस्सी से बंधे हाथ-पैर देख परिजनों के उड़े होश


इलाज में जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग
बताया जा रहा है कि प्रेमनाथ पंडो बहुत ही गरीब परिवार से है। उसके पास अपनी पत्नी का इलाज कराने के पैसे तक नहीं हैं। जहरीले कीड़े के काटने से गंभीर गर्भवती महिला के इलाज में अभी तक 20-25 हजार लग गए हैं। रुपए जनप्रतिनिधियों द्वारा चंदा कर दिया गया है।

सहयोग के तौर पर जिला अध्यक्ष रेणुका सिंह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, रामलाल मंडल अध्यक्ष सहित अन्य साथियों ने पैसे दिए हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कटकोना विधायक आदर्श ग्राम के रूप में चिह्नित हैं। यह गांव मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है और विधायक स्वयं डॉक्टरी पेशे से जुड़े हैं।