
चुनावी डुगडुगी बजी: कोरिया-MCB में 1 डीडीसी, 5 सरपंच व पंच के 19 पदों पर चुनाव होगा
बैकुंठपुर।कोरिया व एमसीबी जिले में जिला पंचायत सदस्य एक, सरपंच पांच और पंचों के १९ पदों के लिए २ जनवरी २०२३ को वोट डाले जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया १६ दिसंबर से शुरू होगी।
कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव-2022 की तिथि घोषित हो चुकी है। सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशनए मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 24 दिसम्बर सुबह 10.30 बजे से होगी। 26 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी एवं दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी। साथ ही चुनाव चिह्न का आबंटन किया जाएगा। प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
कोरिया में रिक्त 10 पदों पर चुनाव होगा
कोरिया में रिक्त १० पदों पर चुनाव होगा। जिसमें 1 जिला पंचायत सदस्य, 3 सरपंच और 6 पंच पद शामिल हैं। मतदान 9 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और तुरंत बाद 9 जनवरी को मतगणना होगी। आवश्यकता पडऩे पर तहसील-खण्ड मुख्यालय में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से गिनती की जाएगी। वहीं सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी को पंच, सरपंच के मामले के खण्ड मुख्यालय में सुबह 9 बजे एवं जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में सुबह 9 बजे की जाएगी।
ये हैं रिटर्निंग ऑफिसर
जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह ने जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच चुनाव के लिए पंचायत रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दी है। विकासखंड बैकुंठपुर में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 के रिटर्निग अधिकारी कलक्टर एवं जिपं सीइओ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगी। विकासखंड बैकुंठपुर में सरपंच एवं पंच पद के चुनाव के लिए तहसीलदार बैकुंठपुर रिटर्निग अधिकारी एवं जनपद सीइओ सहायक रिटर्निग अधिकारी, विकासखंड सोनहत के लिए तहसीलदार सोनहत रिटर्निग अधिकारी और जनपद सीइओ सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गए हैं।
Published on:
13 Dec 2022 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
