21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

Video: अज्ञात महिला की हत्या कर जंगल में शव फेंका, आरोपी गिरफ्तार

केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम तिलोखन जंगल का मामला.

Google source verification



बैकुंठपुर। केल्हारी में अज्ञात महिला की हत्या कर शव फेंकने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 22 मई शाम ५ बजे ग्राम तिलोखन जंगल के बीही नाला में एक अज्ञात महिला(२७-३० साल) का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। ग्राम पंचायत तिलोखन के सरपंच कुंवर सिंह पिता लाले सिंह की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। शव का पीएम कराया गया। रिपोर्ट में मृतका का गला दबाने से दम घुटने के कारण मौत होना और मौत प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया है। मामले में थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी ने अज्ञात मृतका के परिजनों की तलाश की। प्रकरण में अज्ञात मृतका के पति भूषण सिंह निवासी ग्राम छपरा थाना छोटा सिधी जिला शहडोल मध्यप्रदेश 26 मई को थाना पहुंचे। जिसने शव की फोटो एवं मृतका के बदन में पहने कपड़े साड़ी ब्लाउज, पेटी कोट, चप्पल को देख अपनी पत्नी नान बाई सिंह का शव होने पहचान की। पुलिस ने अंतिम संस्कार करने शव को सुपुर्दनामा पर मांगने पर एसडीएम से शव उत्खनन की अनुमति ली। फिर कार्यपालिक दण्डाधिकारी केल्हारी की उपस्थिति में शव का उत्खनन करा मृतका के पति को सुपुर्दनामा पर दिया गया।

अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या हुई थी
मृतका के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी अरविन्द जोगी पिता मोहन लाल(38) निवासी ग्राम कर्रावन थाना जैतपुर शहडोल मध्यप्रदेश के साथ अवैध संबंध होने की बात बताई गई। जो अपने रास्ते से हटाकर छुटकरा पाने मृतका को गुमराह कर 21 मई की रात में केल्हारी क्षेत्र के ग्राम तिलोखन जंगल मे हत्याकर शव को फंेक देना बताया गया। आरोपी अरविन्द जोगी द्वारा नान बाई की हत्या का साक्ष्य छिपाने शव को जंगल में फंेक दिया गया था। मामले में धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अरविन्द जोगी को पकड़ कर बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय मनेन्द्रगढ़ में पेश कर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में एएसआई दिल साय कुजूर, अमर सिंह अंजाम, तेज प्रताप सिंह, बाबूलाल सायतोडे, रमेश पाण्डेय आदि शामिल थे।