बैकुंठपुर। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बुधवार को मोर आवास मोर अधिकार योजना से वंचित हितग्राहियों की हक की लड़ाई लडऩे केल्हारी पहुंची। इस दौरान राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार-प्रशासनिक अफसरों को मदारियों की संज्ञा दे डाली।
सांसद पांडेय ने कहा कि राज्य में पूरा का पूरा मदारियों का मजमा लगा हुआ है। ये नाचने वाली सरकार है और प्रशासन इनके साथ नाचता है। एसडीएम सहित प्रशासनिक अफसर नाचने में साथ देते हैं। मुख्यमंत्री भौंरा खेलते हैं, महिला विधायक कबड्डी में चिपटा जाती हैं। और स्थानीय विधायक(भरतपुर सोनहत विस क्षेत्र) सड़क पर नाचते हैं। मुझे ये सरकार समझ में नहीं आती है। सरकार के लोग कोई सड़क पर नाचते हैं, कोई भागवत कथा में नाचते हैं। और तो और साथ में कलक्टर, एसपी और एसडीएम नाचते हैं। सब नाचने का ही काम करेंगे और नाचते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को आम जनता का काम करना चाहिए। आज हम एसडीएम कार्यालय घेरेंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों का आशियाना बनाने पैसा भेजी। लेकिन प्रदेश सरकार ने चार साल में नहीं बनवा पाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमसभा के बाद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया गया।