20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, राज्यसभा सांसद के सामने जिलाध्यक्ष पर जताई नाराजगी

एमसीबी में बुधवार शाम को मनेंद्रगढ़ आगमन पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेस का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया

Google source verification


मनेंद्रगढ़। एमसीबी में बुधवार शाम को मनेंद्रगढ़ आगमन पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेस का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस दौरान विश्रामगृह पहुंची सांसद का महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और मांग पत्र भी सौंपा। भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिलाध्यक्ष के समक्ष ही सांसद से अपनी नाराजगी जताई।
भाजपा पार्टी को परिवार की तरह चलाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से काम करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जा रहा है। जिनका पार्टी में कोई वजूद नहीं है उन्हें पद से नवाजा जा रहा है। हम पार्टी की इस प्रकार की दुर्दशा नहीं देख सकते हैं। उन्होंने सांसद पांडेय से इस पर कड़ा रुख अपनाने मांग रखी। मामले में कार्यकर्ताओं की बात सुन सांसद ने कहा कि अभी मैं कम समय के लिए क्षेत्र में आई हूं। आगामी किसी एक दिन पूरा मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा करने आऊंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाने की बात कही। इस दौरान लखन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पटवा, आशीष सिंह, हरीत शर्मा, राहुल सिंह, प्रतिमा पटवा, अंकुर जैन, वारिश खान आदि मौजूद थे।