बैकुंठपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मनेंद्रगढ़ पहुंचे। इस दौरान पिछले दिनों महाशिवरात्रि पर अमृतधारा महोत्सव में विधायक, कलक्टर-सीइओ सहित अफसरों के डांस को लेकर कहा कि पानी बरसाने के लिए डांस किए होंगे। क्योंकि अमृतधारा में पीने के लिए पर्याप्त पानी तक नहीं है। रोपे गए पौधे सूख चुके हैं। अमृतधारा पर्यटन के रूप में बेहतरिन जगह थी, देखरेख के अभाव में उसकी सुंदरता को बिगाड़ गई है।