20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

VIDEO: कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, दोनों पार्टियां अपराध दर्ज कराने थाने पहुंचीं

- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही थी।

Google source verification




मनेंद्रगढ़। सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी तिराहे पर कांग्रेसियों के चक्काजाम व धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। जिससे भाजपा नेताओं पर इशारे में अभद्रता व दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर कांग्रेसी थाने पहुंच गए। मामले को लेकर सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे और सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा दो कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री और मेरे ऊपर कालिख पोता गया है। इससे पहले केल्हारी कार्यक्रम में मेरे के खिलाफ काफी टिका-टिपप्णी की गई थी। इसलिए इस बार कठोर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी सहित कार्यकर्ता भी देर शाम तक थाने पहुंच गए। इस दौरान वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, राजेश शर्मा, डॉ विनय शंकर सिंह, रुखमणी खोब्रागड़े, राजकुमार जैन, उषा करियाम, अनिल प्रजापति, अमित पुरी, राजकुमार केशरवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस मौजूद थे।