बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़। भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के पीडब्लूडी तिराहे में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हो रहे भ्रष्टाचार और ईडी द्वारा 2 हजार करोड़ का घोटाला पकड़े जाने पर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हनुमान टेकरी से पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निकलीं। जिसमे लिखा था शराब बंदी को लेकर ये सरकार फेल है। भरतपुर की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने कहा कि दो हजार करोड़ का घोटाला ईडी द्वारा पकड़ा गया है। कहीं न कहीं इसमें भूपेश सरकार पूरी तरह संलग्न है। भूपेश की गिरफ्तारी की मांग हमारी महिला मोर्चा की बहने कर रही हैं।