बैकुंठपुर। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत स्थित भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर की बदहाल सड़क पर गड्ढे से परेशान होकर भाजपाइयों ने विरोध जताने रोपा लगा दिया। विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर की बदहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर की धान की रोपाई कर दी और खस्ताहाल सड़कों से निजात दिलाने मांग रखी। जिपं सदस्य सिंह ने कहा कि विधायक आदर्श जनकपुर ग्राम पंचायत की सड़कें बारिश में कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से जलभराव की स्थिति है। सहकारी बैंक के पास सोमवार को भाजयुमो कार्यकर्ता जुटे और सड़क पर धान की रोपाई कर दी। उनका कहना है कि सड़कों पर पानी भर गया है। हर रोज हादसों का डर बना रहता है। जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है।