बैकुंठपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला में किसान मोर्चा द्वारा अमानक वर्मी कम्पोस्ट एवं खाद किसानों को जबरदस्ती देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानों द्वारा घटिया आबंटित खाद को वापस करने के लिए धरना व प्रदर्शन कर घेराव किया गया। इस अवसर पर जिलाप्रभारी उदेश्वरी पैकरा, मुख्य वक्ता पूर्व केबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, संभागीय अध्यक्ष तिका राम, रितेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।