20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

आप पार्टी ने प्रभारी सीएमएचओ को निलंबित करने मांग रखी

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एमसीबी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

Google source verification

बैकुंठपुर। आम आदमी पार्टी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एमसीबी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कहा कि अगर हमारी मांग पूरी न करने पर सात दिन के बाद कलेक्टे्रट का घेराव किया जाएगा। प्रमुख मांगों में प्रभारी सीएमएचओ को तत्काल निलंबित और प्राइवेट क्लिनिक में कार्यवाही किया जाए। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ व सोनोग्राफी तथा एक्स रे मशीन सुचारू रूप से किया जाए। विद्युत कटौती तथा लो बोल्टेज की समस्या से निजात दिलाएं और 24 घंटा बिजली आपूर्ति करें। विधायक निधि से जो पैसे का बंदर बाट किया जा रहा है। उसको बंद किया जाए। जनकपुर से कोटाडोल रोड़ में किसानों को जमीन का मुआवजा दिलाया जाए। इस दौरान विकास पांडेय प्रदेश सह सचिव, रमाशंकर मिश्रा जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंगतानी, सुखमंती सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, हेमलता सोनी, जिला उषा चौधरी, मोहम्मद् कासिम, विशेष सोनी आदि मौजूद थे।