20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

भाजपा का आरोप-ननि के खर्चे पर खाना तैयार, विधायक बोले-भाजपाइयों ने खाने को कर दिया दूषित

कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चिरमिरी में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी।

Google source verification

बैकुंठपुर। चिरमिरी डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में तीन हजार कार्यकर्ताओं को भोजन पैकेट बनाने वाले स्थल को लेकर आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी है। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल बोले, कि भाजपाइयों की मानसिकता इतनी खराब हो चुकी है। कि कांग्रेस के संकल्प शिविर के लिए बनाए जा रहे तीन हजार खाने के पैकेट को दूषित व घृणित करने का कार्य किया है। नगर निगम नेताप्रतिपक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में निगम सभागार में भोजन बनवाने से आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। इस दौरान कई घंटे तक जमकर हंगामा कर दिया था। मामले में महापौर कंचन जायसवाल ने निगम सभागार को एक दिन किराए पर लेने की रसीद दिखाई। जिसमें २००० रुपए ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री के नाम पर रसीद कटी है। मामले में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भाजपाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि संकल्प शिविर में तीन हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर निगम सभागार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किराए पर लेकर भोजन का पैकेट तैयार कराया जा रहा था। मुद्दा विहीन भाजपाइयों ने विघ्र पैदा किया। कांग्रेेसियों के खाने को दूषित करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में तीन हजार कार्यकर्ताओं के खाने को दूषित और घृणित करने का कार्य किया है।