बैकुंठपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार शाम को बैकुंठपुर पहुंची। इस दौरान नगर पालिका प्रांगण में आयोजित आमसभा में अतिथियों ने विधायकों पर जमकर निशाना साधा। विस नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि वर्ष २००३ में विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने स्व दिलीप सिंह जूदेव के साथ परिवर्तन यात्रा निकाली थी। भाजपा और यात्राओं का अपना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ऐसे व्यक्ति हैं, जो प्रश्न पूछने पर आवेश में आ जाते हैं। मैंने भी विधानसभा में उनसे प्रश्न पूछा था कि ५००० से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं, उसके लिए पैसा कहां से आएगा। कोरोना काल में जब लोगों को दवा की जरूरत थी तो यह सरकार घर-घर शराब पहुंचा रही थी। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बैकुंठपुर में विकास कार्य नहीं हुए हैं। वहीं दूसरे विधायक तो कोयले व शराब का अवैध कारोबार करते हैं। तीसरे विधायक ऐसे हैं कि विपक्ष में रहते गाडिय़ों के सामने लेट जाया करते थे। आज वही नाके पर बैठक अवैध वसूली करते हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े, रामसेवक पैकरा, ओपी चौधरी, जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, शैलेष शिवहरे आदि मौजूद थे।
एमसीबी से होकर मरवाही जाएगी यात्रा
भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार को एमसीबी जिले के ग्राम दुबछोला पहुंची, फिर रैली के माध्यम से चिरमिरी अमरकुंज क्रीड़ा स्थल में आमसभा आयोजित कर राज्य सरकार व विधायक पर जमकर भड़ास निकाली गई। परिवर्तन यात्रा चिरमिरी से निकली और ग्राम लाई, मनेंद्रगढ़ में आमसभा के बाद नरौरा, मरवाही के लिए निकल पड़ी।