14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

चिरमिरी निगम क्षेत्र में विकास नहीं के बराबर: अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Google source verification

चिरमिरी पोड़ी। भाजपा की परिवर्तन यात्रा चिरमिरी में पहुंची। इस दौरान डोमनहिल अमर कुंज ग्राउंड में आयोजित आमसभा में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाई। भाजपा नेता अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस शासन की भ्रष्टाचार को उजागर करने के साथ क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करने निकाली गई है। निगम क्षेत्र होने के बाद भी विकास नहीं के बराबर है। क्या कोयला, कबाड़ चोरी, शराब की दलाली से विकास संभव है। उन्होंने पौने पांच साल में कांग्रेस ने सिर्फ घर-घर दारू पहुंचने का काम किया है। शराब में एक वर्ष में 21 सौ करोड़ का घोटाला हुआ है। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शराब बंद करने की घोषणा की थी पर जनता का विश्वास हासिल करने के बाद शराब बंद करने की जगह कोरोना काल में ऑनलाइन घर-घर शराब पहुंचाने की सेवा शुरू कर दी। सरकारी भर्ती में मंत्री, अधिकारी के बेटा-बेटी को डिप्टी कलक्टर बनाकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली पार्टी कांग्रेस है। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सत्ता के बल पर कोयला, कबाड़, शराब, दलाली हो रही है। केवल लूट खसोट करने में यहां के जनप्रतिधि व्यस्त है। प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में रेत, सीमेंट, कोयला, शराब, व्यापमं, जमीनी माफिया राज स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ में गांधी परिवार का एटीएम बनी है। युवाओं को पांच साल तक बेरोजगारी भत्ता देते तो डेढ़ लाख मिलता। उन्होंने कहा कि व्यापमं में माफिया को घुसा दिया गया है। मां-बाप, गरीब-किसान अपने बच्चे रायपुर पढऩे को भेजते हैं। पर माफिया के लोग व्यापमं में सिलेक्ट होते हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ पीएससी में धांधली का आरोप लगा जांच की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने उस पर मोहर लगा दी है। इस दौरान यात्रा प्रभारी मोती लाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, भैया लाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, कृष्ण बिहारी जायसवाल, निश्चल प्रताप सिंह, सुशील सिंह, योगेश लंबा, संजय सिंह, डमरू बेहरा, वीरेंद्र सिंह राणा, मुकेश जायसवाल, कीर्ति वासो, अरुणोदय पाण्डेय आदि मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़