6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Political war: स्वास्थ्य मंत्री बोले- संगठन में किसी भी पद पर नहीं चैतन्य बघेल, फिर भी प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस

Political war: ईडी द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र को गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने साधा निशाना

2 min read
Google source verification
Political war

CG Health Minister in Press Conference (Photo- Patrika)

चिरमिरी पोड़ी. ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले व मनी लॉंड्रिंग के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। उन्हें 5 दिन की रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी द्वारा चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने के दिन से ही कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन (Political war) कर रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सोमवार को चिरमिरी श्यामली गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता का आयोजन कर में कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बताए कि पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर हैं। जिस व्यक्ति का कांग्रेस में कोई पद (Political war) नहीं, उस व्यक्ति के लिए पूरी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसका साफ मतलब है कि पूर्व सीएम ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मोह में झोंक दिया है।

पूर्व सीएम बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है। साथ ही उनका आर्थिक रूप से नुकसान भी करने जा रही है। कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है।

पांच वर्ष में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह (Political war) बना दिया था। उन्होंने शराब, कोयला, चावल, गोठान से लेकर पीएससी घोटाला तक में प्रदेश के संसाधनों को जम कर लूटा था। आज घोटालों के आरोपी एक-एक कर नप रहे हैं। सभी जेल जा रहे हैं।

इस दौरान (Political war) महापौर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, जमुना पांडेय, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, राजेश उपाध्याय, राजू नायक, रीत जैन, बबलू शर्मा, अजय सिंह, विजय सिंह, दुर्गा प्रसाद सोनी, चोलू सेठिया, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Political war: कानूनी कार्रवाई को बेवजह कहीं और मोड़ रहे कांग्रेसी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध हो रही कानून सम्मत कार्रवाई को बेवजह कहीं (Political war) और मोड़ा जा रहा है। यह दुर्भाग्यजनक और कांग्रेस में हिप्पोक्रेसी का सबसे बड़ा नमूना है। जब भी कोल ब्लॉक आवंटन और पेड़ कटाई पर सवाल उठाते थे तो दस जनपथ के दबाव में सीधे तौर पर भूपेश बघेल बचाव में आ जाते थे।