
Liquor dance by Rajiv Yuva Mitan Club members
बैकुंठपुर. Liquor dance: 2 सितंबर को रायपुर में राहुल गांधी का दौरा था। इसमें मंत्री, विधायक समेत पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रायपुर से बस से लौटने के दौरान राजीव युवा मितान क्लब नागपुर सेमरा, जिला एमसीबी के सदस्यों का एक सामूहिक डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजीव युवा मितान क्लब नागपुर के सदस्य शराब के नशे में धुत हैं। सभी ने सीएम की फोटो छपी टी-शर्ट पहन रखी है और सिर पर ब्रांडेड शराब की बॉटल रखकर डांस कर रहे हैं।
जिस गाने पर ये युवा डांस कर रहे हैं, वह तिरंगा मूवी का है। इस मूवी में एक्टर राजकुमार व नाना पाटेकर शराब पीकर डांस करते हैं। इस गाने के बोल हैं- ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी...।’ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
5 क्लब को किया गया था सम्मानित
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के रायपुर दौरे के दिन प्रदेशभर के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान 5 क्लबों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद बस से लौटने के दौरान नागपुर स्थित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने इस प्रकार से अपनी खुशी का इजहार किया।
शराब पीकर इस तरह नाचना बिल्कुल गलत
इस संबंध में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक अंकुर प्रताप सिंह का कहना है कि अगर कार्यकताओं ने इस तरह की हरकत की है तो यह बिल्कुल गलत है। मैं इस बारे में पता करवाता हूं। मेरी जानकारी में ये नहीं है। शराब पीकर इस तरह नाचना बिल्कुल गलत है।
Published on:
05 Sept 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
ट्रेंडिंग
