19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SECL churcha RO mines attack: कलक्टर से मिलने पहुंचे कोल माइंस ऑफिसर्स, लगाई गुहार, मांगी जान की सुरक्षा

सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा प्रभारी पर प्राणघातक हमला करने का मामला

2 min read
Google source verification
SECL churcha RO mines attack: कलक्टर से मिलने पहुंचे कोल माइंस ऑफिसर्स, लगाई गुहार, मांगी जान की सुरक्षा

SECL churcha RO mines attack: कलक्टर से मिलने पहुंचे कोल माइंस ऑफिसर्स, लगाई गुहार, मांगी जान की सुरक्षा




बैकुंठपुर। एसइसीएल चरचा कॉलरी आरओ खदान में सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा प्रभारी पर प्राणघातक हमला होने के बाद माइंस ऑफिसर्स भयभीत हैं। मामले में कलक्टर से मिलने पहुंचे और जान की सुरक्षा मांगी है।
कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सोनक पुरिया, उपाध्यक्ष एके सिंह, सचिव डॉ एके बिराजी सहित अन्य पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलक्टर विनय कुमार लंगेह को पत्र सौंपकर जान की सुरक्षा मांगी गई। एसोसिएशन ने पत्र सौंपकर बताया कि चरचाा माइंस आरओ एसइसीएलए बैकुंठपुर क्षेत्र में 12 नवंबर को कोयला माफिया गैंग सीएचपी डी-प्वाइंट से कोयला चोरी कर रहा था। जिसकी सूचना पर पीके मण्डल उपक्षेत्रीय प्रबंधक चरचा माइंस, सीएचपी साइडिंग इंचार्ज राहुल यादव और चार सुरक्षा गार्ड सीएचपी डी-प्वाइंट पहुंचे थे। जहां कोयला गैंग ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे सुरक्षा गार्ड श्यामसुंदर को गंभीर चोट आने पर तत्काल अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है। जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले में उपक्षेत्रीय प्रबंधक, सीएचपी साइडिंग इंचार्ज एवं 2 सुरक्षा गार्ड को हल्की चोटें आई है। जो वारदात स्थल पर बाल-बाल बचे हैं।

एसोसिएशन बोला, कोयला गैंग आए दिन चोरी करता है
ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बताया कि एसइसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों से अधिकरी एवं कर्मचारी राष्ट्र की उर्जा की आपूर्ति करने अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रकृति के विरूद्ध भूमिगत खदान में कोयला उत्खनन करना एक जोखिम भरा कार्य है। जिसे सभी कुशलता से करने का प्रयास कर रहे हैं। कड़ी मेहनत के बाद निकाले गए कोयले को चोर गैंग आए दिन चोरी करता है और उसका कालाबाजारी करते हैं। जिससे कंपनी एवं राष्ट्र को हानि हो रही है। ऐसी परिस्थिति में अधिकारी एवं कर्मचारियों का कार्य निर्वहन करना कठिन है। मामले में
अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कोल माफिया एवं चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
कार्रवाई नहीं होने पर श्रमिक संगठन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगा।


यह है मामला
चरचा कॉलरी आरओ माइंस सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार द्विवेदी को १३ नवंबर शाम को कोयला चोर गिरोह द्वारा बेल्ट लाइन डी-1 एवं डी-2 के बीच में कोयला चोरी करने की सूचना मिली थी। मामले में उप क्षेत्रीय प्रबंधक चरचा माइंस आरओ एवं चरचा सुरक्षा कर्मी पहुंचे। उसी समय कोयला-कबाड़ गैंग के 20-25 सदस्यों ने लाठी, डण्डा, पत्थर फेंककर जानलेवा हमला कर दिया था। साथ ही जान से मारने की नियत से धारदार फरसा लहराया गया था। कोयला चोर गैंग के हमले में उप क्षेत्रीय प्रबंधक पीके मण्डल, सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक श्याम सुंदर, राहुल यादव को गंभीर चोंट लगी है। वहीं गंभीर रूप से घायल सुरक्षा प्रभारी को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है। चरचा पुलिस शेष फरार आरोपियों को पकडऩे पतासाजी में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148, 149, 294, 323, 506, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अब तक इतने आरोपी गिरफ्तार
-देव प्रसाद कुर्रे पिता गोविंद(40) शिवपुर चरचा कोरिया।
- हरि कुर्रे पिता रामलखन(26) शिवपुर चरचा कोरिया।
- मोनू कुर्रे पिता देवप्रसाद(27) शिवपुर चरचा कोरिया।
- केवल साय कुर्रे पिता गोविंद(40) शिवपुर चरचा कोरिया।
- उमन कुमार पिता बाबू राम(32) शिवपुर चरचा कोरिया।
- मनोज कुर्रे पिता केवल(22) शिवपुर चरचा कोरिया।
-राम कुमार उर्फ छोटू पिता जयलाल(२५) शिवपुर चरचा कोरिया।
- विजय कुमार उर्फ गुड्डू पिता स्कूल सूर्यवंशी(३९) शिवपुर चरचा कोरिया।
-अरुण कुमार उर्फ टकलू पिता शिवचरण सूर्यवंशी(३५) शिवपुर चरचा कोरिया।