19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांकी निकाल माता की प्रतिमाएं विसर्जित, दर्शन करने जनसैलाब उमड़ा, जलाया रावण का पुतला

Koria News: दुर्गोत्सव समितियों ने विजयदशमी पर्व पर मंगलवार को शहर में आकर्षक झांकियां निकाली और विधि-विधान से माता की प्रतिमाओं का झुमका जलाशय के नीचे कुण्ड में विसर्जन किया।

2 min read
Google source verification
Tableau was taken out and idols of Mata were immersed. Koria

झांकी निकाल माता की प्रतिमाएं विसर्जित

बैकुंठपुर। Koria News: दुर्गोत्सव समितियों ने विजयदशमी पर्व पर मंगलवार को शहर में आकर्षक झांकियां निकाली और विधि-विधान से माता की प्रतिमाओं का झुमका जलाशय के नीचे कुण्ड में विसर्जन किया। इस दौरान झांकी देखने के लिए घड़ी चौक पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और जमकर माता के जमकर जयकारे लगाए गए। वहीं मौहारीडांड़ में रावण का पुतला जलाया गया।

विजयदशमीं के दिन सुबह दुर्गोत्सव समितियों के तत्वावधान में विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना कर भोग भण्डारे का आयोजन किया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। फिर दोपहर बाद दुर्गोत्सव समिति के सदस्य बड़ी गाड़ियाें की साज सज्जा करने में जुट गए।

गाड़ियों में माता की प्रतिमा विराजित कर देर शाम को शहर में झांकी निकाली। झांकियां देखने के लिए आसपास ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुगण सपरिवार शाम से बैकुंठपुर पहुंचने लग गए और घड़ी चौक पर जनसैलाब उमड़ा पड़ा। दुर्गोत्सव समितियों ने घड़ी चौक पर झांकी का प्रदर्शन कर झुमका जलाशय के नीचे निर्मित कुण्ड में प्रतिमाएं विसर्जित कर दी। इस अवसर पर रामचंद्र सिंहदेव स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वावधान में मौहारीडांड़ में विजयादशमी पर्व पर रावण का पुतला दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल से बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।

घड़ी चौक पर भीड़ उमड़ी, बाजे-गाजे से शहर गूंज उठा

दुर्गोत्सव समितियों ने माता की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण करते हुए झांकी निकाली। इस अवसर पर घड़ी चौक पर झांकियाें का प्रदर्शन और बाजे-गाज के साथ माता की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। यातायात व्यवस्था बनाने व सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। दशहरा रैली, झांकी, रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनजर रखकर सुरक्षा के लिहाज से चौक-चौराहे सहित जगह-जगह पुलिस जवानों की डॺूटी लगाई गई थी। वहीं घड़ी चौक पर यातायात व्यवस्था बनाने अंबिकापुर-मनेेंद्रगढ़ सड़क को खुटनपारा से डायवर्ट कर दिया गया। पानी टंकी के पास से खुटनपारा में रोड से वाहनों को भेजा गया। मनेंद्रगढ़ व अंबिकापुर से आने वाली गाड़ियाें को हेचरी तिराहा, एसइसीएल तिराहा, खुटनपारा से पानी टंकी के रास्ते से भेजा।

दहशरा यात्रा प्रेमाबाग से निकली शहर का भ्रमण कर लौटी

सर्व हिन्दू समाज एवं संगठन ने विजयादशमी पर मंगलवार को प्रभु श्रीराम की वाहन रैली निकाली। रैली प्रेमाबाग शिवमंदिर परिसर से निकली। जो गुरुद्वारा, बस स्टैण्ड, जेल तिराहा, घड़ी चौक चौक, हनुमान मंदिर, पैलेस रोड, डबरीपारा सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होकर प्रेमाबाग मंदिर परिसर लौटी। रैली में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने रास्तेभर जयश्रीराम के जयघोष के नारे लगाए।

यह भी पढ़े: अंतिम सूची में बीजेपी ने इन दिग्गज नेताओं की काटी टिकट, चिंतामणि महाराज को भी लगा जोर का झटका


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग