23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो लाख उधार देकर ब्याज सहित 10 लाख वसूली के लिए दे रहा था धमकी

Crime News : कॉलरीकर्मी को दो लाख ब्याज में उधार देकर 10 लाख वसूलने की धमकी देने वाले शिवपुर चरचा नपा के कांग्रेसी पार्षद को चरचा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
दो लाख उधार देकर ब्याज सहित 10 लाख वसूली के लिए दे रहा था धमकी

दो लाख उधार देकर ब्याज सहित 10 लाख वसूली के लिए दे रहा था धमकी

बैकुंठपुर। Crime News : कॉलरीकर्मी को दो लाख ब्याज में उधार देकर 10 लाख वसूलने की धमकी देने वाले शिवपुर चरचा नपा के कांग्रेसी पार्षद को चरचा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पार्षद द्वारा लगातार कॉलरीकर्मी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।


जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी गोराचंद्र ने थाने में शिकायत की थी कि दो वर्ष पूर्व वह अपने पैतृक गांव गोबरा जिला जांजगीर में घर बनवा रहा था। तब उसने शिवपुर चरचा नपा के महाराणा प्रताप वार्ड २ के पार्षद प्रदीप राजवाड़े से दो लाख रुपए १० प्रतिशत मासिक दर से ब्याज पर लिए थे। दोनों के बीच एक साल में पैसा वापस करने की बात-चीत हुई थी। पार्षद ने पैसा देते समय कॉलरीकर्मी से एक सादा स्टाम्प पेपर में दस्तखत कराकर रख लिया था। साथ ही उसके ग्रामीण बैंक के खाते के ब्लैंक चेक में हस्ताक्षर कराकर रख लिया था। करीब पन्द्रह दिन बाद वह कॉलरीकर्मी से पांच लाख की मांग करने लगा। तब वह उसे बोला कि हर माह ब्याज का पैसा तथा मूलधन चुकता कर दूंगा। लेकिन प्रदीप उसके घर आकर आए दिन धमकी दे रहा है।


ड्यूटी आते-जाते जहां भी मिलता है तो धमकी देता है। वह कहता है कि मेरा पैसा ब्याज सहित दस लाख वापस कर दो नहीं तो तुम्हारे दोनों लडक़ों को झूठे केस में फंसा कर उनका कॅरियर बरबाद कर दूंगा। इस बीच घटना तिथि 4 सितंबर को ग्रामीण बैंक के चेक से एक लाख दस हजार रुपए प्रदीप ने आहरण कर लिए। वहीं 5 सितंबर को बेटे राजू सिदार के मोबाइल पर प्रदीप ने फोन कर मुझे तथा मेरे बेटे का कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी। इसी दिन दोपहर में मेरे बेटे राजू सिदार के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को टीआई बताते हुए धमकी दी। उसने बोला तुम्हारे पिता प्रदीप राजवाड़े का दस लाख रुपए वापस नही कर रहे हैं।

अगर पैसा वापस नही करोगे तो केस बना दूंगा, तब ब्याज सहित कोर्ट में बीस लाख देना पड़ेगा। तब से पूरा परिवार हुआ है। प्रदीप राजवाड़े ने 12 अक्टूबर को मुझे घर आकर पुन: डराया धमकाया, तब मेरे बेटे योगेश ने फोन-पे से दस हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बावजूद आरोपी प्रदीप राजवाड़े 26 अक्टूबर शाम 6.30 बजे घर आकर मुझे तथा बेटों को धमकाते हुए ५ लाख रुपए की मांग की तथा कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुमको बर्बाद कर दूंगा। जिससे मैं तथा मेरे परिवार वाले काफी डरे हुए हैं।