
Weather Alert : मानसून ने बरपाया कहर... बिजली गिरने से महिला की मौत, पसरा मातम
कोरिया। Weather Alert : सामरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलजली के बीच पारा निवासी धमसी बाई पति सहेबा नगेशिया उम्र 65 वर्ष बुधवार की दोपहर बाद गांव से करीब एक किमी दूर अरहर लगे खेत का खरपतवार साफ करने गई थी। इसी दौरान बारिश शुरू हो गया तो वह पास के एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी वहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से वह झुलस कर बेहोश हो गई। उसके तीन बेटे-बहू हैं जो गांव में अलग अलग घर में रहते हैं।
वह सभी बेटों के घर आना-जाना करती थी, इस कारण बेटों ने सोचा कि वह किसी के घर में रुकी होगी। लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को जब उसकी बहू सकूंती अरहर खेत में गई तो सास धमसी बाई को पेड़ के नीचे बेसुध हालत में देखी। जब वह उसके पास गई तो देखी कि वह झुलसी हुई है, उसकी सांसें चल रही थी। तब उसे वहां से उठाकर घर लाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर शुक्रवार को मौके पर पहुंची सामरी पुलिस द्वारा शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
Updated on:
16 Sept 2023 04:45 pm
Published on:
16 Sept 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
