11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोरीया

VIDEO: पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि, देखकर भावुक हुए लोग, जानिए वजह

Koria News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक गैरां कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की अंतिम यात्रा को अनोखा मोड़ देते हुए उसे मुखाग्नि दी।

Google source verification

VIDEO: पैसा इंसान से कुछ भी करवा देता है। इसके लिए आज के समय में लोग हर अच्छा-बुरा काम करने के लिए तैयार हो जाता है। पैसा है तो सब है। कई घरों में तो पैसा और जमीन के लिए भाई-भाई भी दुश्मन हो जाता है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के कोरिया के एक गांव में हुआ, जहां एक शख्स की मौत हो जाने पर उसके रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी से तब तक उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जब तक उसने एक लाख और पांच डिसमिल जमीन नहीं दी। इससे मजबूर होकर पत्नी ने अपने पति को स्वयं मुखाग्नि देकर पूरी क्रियाकर्म कर ली।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करजी स्थित है। जहां कतवारी लाल राजवाड़े(47) साल अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जो कैंसर के कारण दो साल से बीमार थे। उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं है। उनकी पत्नी श्यामपती राजवाड़े जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करा रही थीं। इसी बीच 4 नवंबर को कैंसर पीड़ित पति का निधन हो गया।

कतवारी और उसकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी, जिस वजह उसके अंतिम संस्कार और मुखाग्नि देने के लिए गांव वालों ने कतवारी के बड़े पापा के बेटे संतलाल से कहा लेकिन उसने अपने तेहरे भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी पत्नी के सामने एक लाख रुपये या फिर 5 डिसमिल जमीन देने की डिमांड की।

बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़