VIDEO: पैसा इंसान से कुछ भी करवा देता है। इसके लिए आज के समय में लोग हर अच्छा-बुरा काम करने के लिए तैयार हो जाता है। पैसा है तो सब है। कई घरों में तो पैसा और जमीन के लिए भाई-भाई भी दुश्मन हो जाता है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के कोरिया के एक गांव में हुआ, जहां एक शख्स की मौत हो जाने पर उसके रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी से तब तक उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जब तक उसने एक लाख और पांच डिसमिल जमीन नहीं दी। इससे मजबूर होकर पत्नी ने अपने पति को स्वयं मुखाग्नि देकर पूरी क्रियाकर्म कर ली।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करजी स्थित है। जहां कतवारी लाल राजवाड़े(47) साल अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जो कैंसर के कारण दो साल से बीमार थे। उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं है। उनकी पत्नी श्यामपती राजवाड़े जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करा रही थीं। इसी बीच 4 नवंबर को कैंसर पीड़ित पति का निधन हो गया।
कतवारी और उसकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी, जिस वजह उसके अंतिम संस्कार और मुखाग्नि देने के लिए गांव वालों ने कतवारी के बड़े पापा के बेटे संतलाल से कहा लेकिन उसने अपने तेहरे भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी पत्नी के सामने एक लाख रुपये या फिर 5 डिसमिल जमीन देने की डिमांड की।