18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर कॉल आया कि हमारी बहन-बेटियों से बदसलूकी कर रहा है तेरा बेटा, पहुंचे तो मिला इस हाल में

हाइटेंशन बिजली टावर पर फांसी पर लटकता मिला युवक का शव, परिवार ने हत्या की आशंका जताई, बेटी के घर से चौथी खाकर लौटा था परिवार

2 min read
Google source verification
Hanging

Young man hanging

बैकुंठपुर. नवविवाहित बिटिया के ससुराल से चौथी खाकर लौटने के बाद परिवार में जश्न जैसा माहौल था। इसी बीच अचानक मोबाइल की घंटी बजने पर भाई बाइक लेकर अपने घर से निकला, लेकिन नहीं लौटा। फिर आधी रात को हाइटेंशन बिजली के टावर से फांसी पर लटका उसका शव मिला। इससे परिवार में मातम पसर गया।

मृतक का पैर जमीन को छू रहा था तथा जिस कलर का गमछा वह घर से लेकर निकला था उसकी जगह दूसरे गमछे से फांसी लगाई गई थी। इससे परिवार ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है। परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।


कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम सरडी निवासी विजय कुमार पिता राजकुमार (27) की आधी रात को ग्राम मझगवां के हाइटेंशन बिजली टावर से शव लटका मिला है। उसका पैर जमीन को छू रहा था। इससे परिवार ने हत्या कर फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है। घटना से कुछ दूर ही मृतक की बाइक खड़ी थी।

परिवार का कहना है कि नवविवाहित बिटिया के ससुराल से चौथी खाकर लौटे थे। इस दौरान गुरुवार की रात करीब 10 बजे विजय के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था और वह बाइक लेकर रात को निकला था। कुछ घंटे बाद मझगवां में रिश्ते में चाचा के घर से फोन आया था।

उन्होंने कहा कि तुम्हारा बेटा हमारी बहन-बेटियों से बद्तमीजी कर रहा है। उसे यहां से ले जाओ। इसके बाद घर के लोग आधी रात को ग्राम मझगवां पहुंचे। इस दौरान हाइटेंशन बिजली के टावर से विजय का शव फांसी पर लटका मिला।

घटना से कुछ दूर ही उसकी बाइक भी खड़ी थी और उसका मोबाइल रिश्ते में चाचा लगने वाले के घर की छत में पड़ा था। मामले में परिवार ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी है।


मृतक का पैर छू रहा था जमीन को
परिजन व स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार फांसी पर लटकने के बाद मृृतक का पैर जमीन को छू रहा था। वहीं परिवार का कहना है कि मृतक अपने घर से सफेद रंग का गमछा लेकर निकला था, लेकिन उसने गेरुआ रंग के गमछे से फांसी पर लटका है। इससे हत्या कर फांसी पर लटकाने की आशंका जताई गई है।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग