9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 3 साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा तो युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से कर दी हत्या

Jad00-Tona: घटना के 6 महीने पहले युवक का चारा काटने वाली मशीन में भी कट (Hand cut in machine) गया था हाथ, दोनों ही घटना के लिए युवक महिला को मानता था दोषी (Guilty), उसे लगता था कि उसके द्वारा किए जा रहे जादू-टोने से नहीं हो रही संतान

2 min read
Google source verification
Murder in suspect of Jadoo-tona

Women murder accused arrested

चिरमिरी पोड़ी. Murder in jadoo tona: पड़ोसी ने ग्राम नवाडीह में जादू-टोने के शक पर एक महिला की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी। मामले में आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल आरोपी की शादी को 3 साल हो चुके थे लेकिन उसका बच्चा नहीं हो रहा था, वहीं 6 माह पहले चारा काटने वाली मशीन में उसका हाथ कट गया था। इन दोनों के लिए वह महिला के ऊपर जादू-टोना का शक करता था। इसी बीच मौका पाकर गुरुवार की शाम उसने महिला को मक्का बाड़ी में ले जाकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।


ग्राम पंचायत सरभोका नावाडीह निवासी महिला कलेसिया पण्डो पति प्रेम साय पण्डो (50) गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे तालाब से नहाकर अपने घर जा रही थी। इसी बीच ग्राम नवाडीह निवासी आरोपी उमेश केंवट घर के पास ही मक्का बाड़ी में घात लगा कर बैठा था।

महिला के आते ही मक्का बाड़ी में ले जाकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ सिर और शरीर में प्रहार कर दिया। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद नागपुर चौकी प्रभारी राकेश शर्मा और पोड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

आरोपी की तलाश करने जंगल में घेराबंदी की गई और 1 घंटे के भीतर आरोपी उमेश केंवट को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ में हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ धारा 302 तथा टोनही प्रताडऩा अधिनियम, एसटी/एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: KBC में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब


यह है मामला
पुलिस के अनुसार मामले में जो बात सामने आई है। उसमें आरोपी उमेश केंवट की शादी लगभग 3 साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था। लगभग 6 माह पूर्व आरोपी का हाथ चारा काटने के मशीन से कट गया था। इन दोनों घटनाक्रम में मृतका कलेसिया पण्डो पर जादू-टोना करने का शक करता था। उसी शंका के कारण उसने महिला की हत्या कर दी।


आरोपी को भेजा गया जेल
मामले की जानकारी मिलते ही पोडी पुलिस एवं नागपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक घंटे के अंदर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया है। इस पूरे प्रकरण में टोनही का शंका पर मृतका कलेसिया की हत्या आरोपी उमेश केवट ने की है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पीपी सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी