
Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 3 अप्रेल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया| वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान पाली और फतेहपुर सीकर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया|
राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। पिछले 2-3 दिन से सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस होने के बाद दिन वापस गर्म होने लगा है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं 2 और 3 अप्रेल को कोटा और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 3 अप्रेल को 11 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करोली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
01 Apr 2025 03:15 pm
Published on:
01 Apr 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
