25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वराज एक्सप्रेस में 1.70 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार

जीआरपी टीम आरोपी को लेकर कोटा पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Gaur

Dec 04, 2019

स्वराज एक्सप्रेस में 1.70 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार

स्वराज एक्सप्रेस में 1.70 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार

कोटा. जीआरपी की कोटा टीम ने स्वराज एक्सप्रेस में 1.70 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में फरार मास्टरमाइंड नरपत सिंह उर्फ नरपत कुमार राजपुरोहित (35) को हैदराबाद के पीलखाना से गिरफ्तार कर लिया। टीम बुधवार को नरपत को लेकर कोटा पहुंची।

read also : 40 सेकेंड के वीडियो में कैद हुई सनसनी वारदात, 6 बदमाशों ने पहले राइफल लूटी फिर लाखों की लूट

13 अपे्रल 2019 को मुम्बई का गौतम जैन स्वराज एक्सप्रेस में दिल्ली से मुम्बई की यात्रा कर रहा था। आरोपी तार सिंह, नरपत सिंह, गणपत सिंह, जबराराम व उत्तम राणा ने फरियादी को लूटने की साजिश रची। ट्रेन जैसे ही कोटा स्टेशन से रवाना हुई, आरोपियों ने गौतम का रुपयों से भरा बैग लूट लिया। तार ंिसंह बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया, परन्तु आरोपी उत्तम को यात्रियों ने पकड़ लिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लूटे की रकम में से 1.69 करोड़ रुपए बरामद कर आरोपी तार ंिसंह, गणपत सिंह, उत्तम राणा, जबराराम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। अभियुक्त नरपत सिंह फरार था, जिसे जीआरपी के कांस्टेबल बीरबल, घेवरचन्द व शेषकरण ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि प्रकरण की पूरी योजना जालौर के थाना बागोडा के गांव ढाणी जेरन की पुरोहितों की ढाणी निवासी अभियुक्त नरपत सिंह ने ही बनाई थी, तथा नरपत ही साथियों को वारदात को अन्जाम देने के लिये दिल्ली से ट्रेन में सवार हुआ था।