
खुफिया पाकिस्तानी एजेंट हिरासत में, Social Media से भेजता था अहम जानकारियां
कोटा. दादाबाड़ी पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने संबंधी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर गौरव यादव ने बताया कि 8 अप्रेल को दादाबाड़ी थाने में सूचना प्राप्त हुई कि कोटा शहर में एक सोशल ग्रुप पर ग्रुप के सदस्य द्वारा एक वर्ग के विरुद्ध कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के संबंध में हिंसा भड़काने वाली पोस्ट डाल कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने दादाबाड़ी थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले सदस्य को तकनीकी आधार पर तलाश किया और उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में यदि कोई भी सांप्रदायिक या धार्मिक भावना भड़काने वाली विवादित पोस्ट डालता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Published on:
09 Apr 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
