
जोसा-काउंसलिंग 2022: 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थी ने 1.5 करोड से अधिक चॉइस-फिलिंग की
ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी जोसा की ओर से मॉक सीट अलॉटमेंट 1 का परिणाम जारी कर दिया गया। सीट अलॉटमेंट की इस प्रक्रिया में 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने कुल 1.5 करोड़ से अधिक सीट चॉइसेज फिलअप की गईं यानी औसतन 83 सीट चॉइसेज प्रति विद्यार्थी फिल अप की गईं। माॅक सीट अलॉटमेंट 1 से सीट आवंटित नहीं होने पर विद्यार्थी निराश नहीं हों, यह सीट आवंटन सिर्फ इंडिकेटिव है। विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस-फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में आवश्यक परिवर्तन करें। आगामी 20 सितंबर को मॉक सीट अलॉटमेंट-2 का इंतजार करें। मॉक सीट अलॉटमेंट-2 के आधार पर यदि आवश्यक हो तो फिर से चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में परिवर्तन करें।
चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में परिवर्तन करने के लिए विद्यार्थियों के पास 21 सितंबर तक का समय है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर चॉइस फिलिंग, आटो-लाकिंग की 21 सितंबर अंतिम तिथि है। जोसा-काउंसलिंग के आधार पर देश के विभिन्न इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर संस्थानों आईआईटी,एनआईटी, ट्रिपल-आईटी, गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स जीएफटीआई के अंडर ग्रेजुएट, डुएल-डिग्री इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
आईआईटी एवं एनआईटी-सिस्टम में 'मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग' ब्रांच में बड़ा फर्क
आईआईटी संस्थानों की 'मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग' ब्रांच है। इसका स्तर 'कंप्यूटर-साइंस' के समान है। एनआईटी-सिस्टम में ऐसा नहीं है, विद्यार्थियों को यहां चयन में सावधानी बरतनी होगी।
आईआईटी संस्थानों में 'मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग' ब्रांच की स्थिति
1. आईआईटी दिल्ली -89
2. आईआईटी हैदराबाद-20
3. आईआईटी रोपड़-31
4. आईआईटी गुवाहाटी-72
5. आईआईटी गोवा-29
6. आईआईटी धारवाड-30
कुल 271-सीटें
एनआईटी संस्थानों में 'मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग' ब्रांच की स्थिति-
1. एनआईटी हमीरपुर-50 सीटें
उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि विद्यार्थी एनआईटी सिस्टम की 'मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग' ड्रांस को प्राथमिकता नहीं दें। क्योंकि उपरोक्त ब्रांच की स्थिति एनआटी-सिस्टम में आईआईटी जैसी नहीं है।
ब्रांचेज के नाम लगभग एक जैसे किंतु फर्क बड़ा
आईआईटी, एनआईटी संस्थानों के ब्रांच स्पेसिफिकेशन में काफी फर्क है। विद्यार्थियों को इसे समझना होगा। सबसे अधिक दुविधा 'इलेक्ट्रॉनिक्स-ब्रांच' को लेकर है। देश के 31 एनआईटी संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (4 वर्षीय बीटेक) की कुल-3207 सीटें हैं। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (4 वर्षीय बीटेक) की मात्र 245 सीटें हैं। विद्यार्थियों को चॉइस-फिलिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि एनआईटी सिस्टम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के सापेक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण ब्रांच है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन को प्राथमिकता दें। यदि देश के 23 आईआईटी संस्थानों की बात की जाए तो यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (4 वर्षीय बीटेक) की आईआईटी भुवनेश्वर, रुड़की, धनबाद, गुवाहाटी में कुल 389 सीटें हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन (4 वर्षीय बीटेक) की मात्र 90 सीटें सिर्फ आईआईटी-खड़गपुर में ही उपलब्ध हैं।
Published on:
18 Sept 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
