26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

10 फीट लम्बा, 350 किलो का क्रॉकोडायल आया तो मच गया हड़कम्प

मगरमच्छ ने दो घंटे छकाया, रेस्क्यू किया

Google source verification

कोटा. वन विभाग की टीम ने रविवार को शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर बनियानी के खेड़ा गांव से करीब 10 फीट लंबा व भारी भरकम मगरमच्छ पकड़ा। टीम ने इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर जलाशय में छोड़ा। वनकर्मी व ग्रामीणों को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो घंटे की दौड़ धूप के साथ मगरमच्छ पकड़ में आया। दलदल होने से मगरमच्छ ने वनकर्मियों व टीम को जमकर छकाया। टीम के अनुसार मगरमच्छ करीब 10 फीट लंबा और 300 से 350 किलो वजनी था। इसे काबू करने में पसीने छूट गए। वनकर्मी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तालाब व खाळ इत्यादि हैं। संभव है इनमें कहीं से मगरमच्छ आ गया। लोगों ने इसे देखा तो दहशत फैल गई। देखते ही देखते की भीड़ जमा हो गई। ग्राम पंचायत बनियानी सरपंच मोइजुद्दीन गुड्डू ने बताया कि खेड़ा गांव के मुकेश मेरोठा से आम रास्ते पर विशालकाय मगरमच्छ आने की सूचना मिली। उन्होंने वनकर्मी सांवरमल जाट, क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव मीना तथा उप वन संरक्षक जयराम पांडे को सूचित किया। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।