विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है।
कोटा. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है। इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए करीब 70 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। शिकायत आने के बाद कंट्रोल रूम से संबंधित उड़न दस्ते को सूचना भेजी जा रही है। 100 मिनट के अंदर शिकायत की पुष्टि कर कार्रवाई की जा रही है और शिकायतकर्ता को सूचना भी भेजी जा रही है।
फर्जी शिकायतें भी मिल रही
सीविजिल ऐप पर शहर के लोग फर्जी शिकायतें भी कर रहे हैं। 100 शिकायतों में 72 शिकायतें तो पहली बार में ही गलत पाई गई। 28 शिकायतें सही पाई गई। जब इनकी भी दोबारा जांच की गई तो 7 शिकायतों को खारिज कर दिया। 21 शिकायतें सही पाई गई, जिस पर कार्रवाई की गई। हर शिकायत को उड़न दस्तें के पास भेजा जा रहा है। एसएसटी टीम का वेरीफिकेशन होने के बाद फर्जी मिलने पर शिकायतकर्ता को फेक सूचना का मैसेज भी भेजा जा रहा है। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक राउंट ऑफ द क्लाक 8-8
सबसे अधिक शिकायतें ऐसी
सरकारी भवनों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा।सोश्यल मीडिया पर एकाउंट बनाकर योजनाओं का प्रचार -प्रसार
सरकारी योजनाओं के पोस्टर चस्पा हो रहे।नेताओं के होर्डिंग लग रहे।
ऑटो, ई रिक्शा, सरकारी बसों में योजनाओं के पोस्टर चस्पा हो रहे।
पहली बार अच्छा रेस्पॉन्सआयोग की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव में ही ऐप जारी कर दिया गया था, लेेकिन इस बार लोगों में इसकी जागरूकता देखते ही बन रही है।स्वीप के अधिकारी भी शहर के लोगों को मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा रहे है। इसके चलते निर्वाचन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है।
एप पर ऐसे कर सकते है शिकायत
आचार संहिता का कही पर भी उल्लंघन हो रहा है तो आमजन मौके से ही फोटो खींचकर या 2 मिनट का वीडियो बनाकर एप पर अपलोड करें। शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्लेख करें। शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना स्वत: संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंच जाती। उसके बाद एसएसटी टीमें अपना काम करना शुरू कर देती है। सूचना सही पाई जाती है तो भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर भेजी जाती है। इसकी सूचना सतर्क नागरिक को 100 मिनट पर अंदर दे दी जाती है।
- ममता तिवाड़ी, सीईओ व प्रभारी, स्वीप कोटा