24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

छात्रा ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपने आप को परिवार पर बोझ बताया

उद्योगनगर थाना क्षेत्र में 10वीं में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा ने घर पर ही आत्महत्या कर ली।

Google source verification

उद्योगनगर थाना क्षेत्र में 10वीं में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा ने घर पर ही आत्महत्या कर ली।

मृतक छात्रा कुमकुम नायक (16) के पिता भैरूलाल ने बताया कि वह पेंटर का काम करता है। शनिवार सुबह वह काम पर चला गया। पत्नी भी बोरखेड़ा में काम पर चली गई। घर में पीछे बड़ी बेटी कुमकुम व छोटी बेटी ही थी। पत्नी दोपहर 3 बजे घर आई तो आत्महत्या की घटना का पता चला। कुमकुम ने आत्महत्या करने से पहले छोटी बहन को खेलने के लिए बाहर भेज दिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया।

रात 8 बजे पिता घर पहुंचा तो घटना का पता चला
भैरूलाल ने बताया मेरा फोन खराब पड़ा था। पत्नी को यह पता नहीं था कि कौनसी जगह पर साइड पर काम पर गया हूं। ऐसे में दिनभर काम खत्म करके रात 8 बजे घर पहुंचा तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी जो बेटी को आत्महत्या करनी पड़ती। सुसाइड नोट मिला बताया कि लेकिन उसमें क्या लिखा है हमें कुछ पता नहीं। सुसाइड नोट पुलिस के पास है।

सुसाइड नोट मिला
थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि सुसाइड नोट भी मिला है। आत्महत्या से पहले मृतका ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें अपने आप को परिवार पर बोझ बताया। उन्होंने बताया कि परिजनों के लिखित में देने के बाद बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।