20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात राजस्थान के पुलिस मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल, प्रमोशन पाकर 119 बने इंस्पेक्टर

कोटा. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार देर रात उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने 119 पुलिस अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची जारी कर दी। इसमें हाड़ौती को नए 19 निरीक्षक मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 18, 2020

देर रात राजस्थान के पुलिस मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल, प्रमोशन पाकर 119 बने इंस्पेक्टर

देर रात राजस्थान के पुलिस में गहमागहमी का माहौल, प्रमोशन पाकर 119 बने इंस्पेक्टर

कोटा. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार देर रात उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने 119 पुलिस अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची जारी कर दी। इसमें हाड़ौती को नए 19 निरीक्षक मिले हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक अनिल पालीवाल ने जारी की सूची में बजरंगलाल मीणा को आयुक्तालय जयपुर से कोटा रेंज, बृजभान सिंह को आयुक्तालय जयपुर से कोटा रेंज, भवानीसिंह चौहान को अजमेर रेंज से कोटा रेंज, नारायणराम बेगड़ को कोटा रेंज से कोटा रेंज, जय सुल्तान सिंह कविया को उदयपुर रेंज से कोटा रेंज, चंद्रकुमार तंवर को एसीबी कोटा शहर से एसीबी, कलावती चौधरी को कोटा रेंज कोटा शहर से सीआईडी सीबी, रतन सिंह को उदयपुर रेंज चित्तौडगढ़़ से कोटा रेंज, शंकरलाल गुर्जर को कोटा रेंज झालावाड़ से कोटा रेंज में लगाया।

रामसेवक को कोटा रेंज बूंदी से कोटा रेंज, सत्यनारायण को कोटा रेंज झालावाड़ से कोटा रेंज, विजय बहादुर को कोटा रेंज बारां से कोटा रेंज, राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज से कोटा रेंज, लक्ष्मण सिंह को जयपुर रेंज भिवाड़ी से कोटा रेंज, अमर सिंह को अजमेर रेंज से कोटा रेंज, अब्दुल हकीम को कोटा रेंज कोटा ग्रामीण से कोटा रेंज में लगाया।

रामविलास मीणा को अजमेर रेंज से कोटा रेंज, भंवरलाल मीणा को जोधपुर रेंज से कोटा रेंज, बलवीर सिंह को कोटा रेंज झालावाड़ से कोटा रेंज में लगाया। इससे कोटा रेंज में चल रही निरीक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।