कोटा. राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को दीगोद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बहुउद्देश्यीय नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में दूर-दूराज से मरीज पहुंच गए। इसमें 1300 मरीज लाभान्वित हुए। रोटरी क्लब कोटा राउंड टाउन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रही। शिविर में मरीजों की जांचें नि:शुल्क की गई। कम्प्यूटर से आंखों की जांच की गई। क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विमल जैन ने बताया कि शिविर में दवाइयां भी नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। जांच से लेकर दवाइयां मिलने से लोग खुश नजर आए। शिविर में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, जिला परिषद सदस्य राजनीता मेघवाल, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हरीप्रकाश शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि रहे। शिविर का आयोजन पुरोहित किशनचन्द्र शर्मा की स्मृति में किया गया।
इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं
शिविर में डॉ. रामपाल, डॉ. एमडी चित्तौड़ा, डॉ. नीलेश जैन, डॉ. सीपी मीणा, डॉ. राजेश सामर, डॉ. अखिल अग्रवाल, डॉ. आरपी मीणा, डॉ. रमेश डाकरिया, डॉ. तनय शर्मा, डॉ. अर्चना मीणा, डॉ. जीसी जैन, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. ऐश्वर्य शर्मा, डॉ. गौरव भार्गव, डॉ. जीएल धाकड़, मुकेश दाधीच, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अनूप टंडन, डाॅ. विधि चांदवानी, आदि सेवाएं निशुल्क सेवाएं दी।
1300 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन
– 380 नेत्र रोगी आए
– 60 नेत्र रोगी ऑपरेशन योग्य पाए गए
– 376 मरीज चर्म रोग से जुड़े आए
– 254 लोगों की शुगर की निशुल्क जांच