
corona
कोटा. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 204 पर पहुंच गया, लेकिन छह रोगियों की मौत हो चुकी है। अब जीवित पॉजिटिव 198 बचे हैं। कोविड अस्पताल में रोगी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही राहत की खबर यह भी है कि 125 से अधिक मरीजों की दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राजस्थान की बात करें तो 2666 संक्रमितों में 1116 रोगी ठीक हो चुके हैं। इनमें से 714 को छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में करौली जिले ने तीन पॉजिटिव सामने आते ही संक्रमण नियंत्रित कर लिया है। वहां पिछले 25 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने नहीं आया है।
कोटा में अब तक 40 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। जबकि शेष मरीज 14 दिन के क्वारंटाइन में अस्पताल में अलग से वार्ड में है। ऐसे में रोजाना क्वारेंंटाइन होने वाले मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जाएगा।
एक साथ आए सात कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शुक्रवार को जारी सूची में आलनिया क्वारेंटाइन में रह रहे चन्द्रघटा निवासी 16 साल का युवक व 16 साल की युवती, छावनी निवासी 53 साल के बुजुर्ग व 36 साल का युवक, टिम्बर मार्केट में 35 साल का युवक, 34 साल की महिला तथा उनकी 3 साल की बालिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई है।
चाचा के साथ भतीजा व पोती पॉजिटिव
टिम्बर मार्केट में गुरुवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनके सम्पर्क में आने से उनका भतीजा, उनकी पत्नी व 3 वर्षीय पोती भी कोरोना संक्रमित मिले। बुजुर्ग के भतीजे ने पत्रिका को बताया कि संभवत: सब्जी के ठेले वाले से चाचा सम्पर्क में आए हैं, क्योंकि उन्होंने सब्जी खरीदी थी। उसके बाद उन्हें बुखार भी आया था। चाचा इसके अलावा बाहर कहीं नहीं गए।
किराएदार पिता-पुत्र भी संक्रमित मिले
छावनी बंगाली कॉलोनी में गुरुवार को 41 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। उनके यहां किराए से रहने वाले पिता-पुत्र भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
आलनिया क्वारेंटाइन सेंटर से भी मिले दो पॉजिटिव
जिला प्रशासन ने आलनिया स्थित एक निजी विवि के परिसर को कोरोना के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बना रखा है। यहां चन्द्रघटा कुछ लोग पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उन्हें इसी जगह पर ठहराया हुआ है। ऐसे में इनके बच्चों को भी क्वारेंटाइन किया हुआ था। इनके सेम्पल लिए गए थे। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में एक किशोर व किशोरी कोरोना पॉजिटिव निकले। गौरतलब है कि चन्द्रघटा व मकबरा इलाके क हॉट सेंटर से बीते दिनों में करीब 90 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
Published on:
02 May 2020 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
