25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा  में रीट परीक्षा में सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दो आरोपी गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से 14 से 15 लाख रुपए लेने के मिले साक्ष्य आरोपियों के पास से कई रीट अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र बरामद  

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा  में रीट परीक्षा में सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कोटा  में रीट परीक्षा में सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कोटा. रीट-2021 से दो दिन पहले कोटा पुलिस ने रीट परीक्षा में अनुचित साधनों से नकल कराने व सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई रीट अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी मिले हैं तथा अभ्यर्थियों से 14 से 15 लाख रुपए लेने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक ने बताया डीएसटी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार को गोपनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि शोभाराम मेघवाल तथा कुंवरपाल सिंह द्वारा रीट परीक्षा-2021 में अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों द्वारा उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर कुछ अभ्यार्थियों से राशि वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पर निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन के निर्देशन में उपाधीक्षक राजेश मेश्राम व नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने 24 सितम्बर को बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के मिलाप नगर निवासी शोभाराम मेघवाल (31) व रेलवे कॉलोनी रंग तालाब निवासी कुंवरपाल सिंह (47) को गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया पर चेट व कॉल डिटेल मिली

आरोपियों के कब्जे से कई रीट अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई चेट व कॉल डिटेल भी पुलिस को मिली है। आरोपी रीट के अलावा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण कराने का झांसा देते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे और भी कई खुलासे होने की संभावना है।