21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET-PG : एलन के दो स्टूडेन्ट्स टॉप 100 में

एलन नीट पीजी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के विद्यार्थियों ने एक बार फि र श्रेष्ठता सिद्ध की है

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 02, 2019

kota news

NEET-PG : एलन के दो स्टूडेन्ट्स टॉप 100 में

कोटा। एलन नीट पीजी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के विद्यार्थियों ने एक बार फि र श्रेष्ठता सिद्ध की है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा घोषित नीट-पीजी 2019 की परीक्षा में एलन नीट पीजी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 46 एवं ऑल इंडिया रैंक 79 प्राप्त की है।


संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि डॉ. आतिश रेंगन एआईआर-46 एवं डॉ. दिव्यानी पटेल एआईआर- 79 पर रही है। डॉ. आतिश ने 1200 में से 917 एवं डॉ. दिव्यानी ने 902 अंक प्राप्त किए है। डॉ. आतिष पूर्व में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी रह चुके है। इसके साथ ही 16 अन्य विद्यार्थियों ने भी टॉप 1000 में स्थान प्राप्त किया। एलन के नीट पीजी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के 35 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ 3000 में स्थान प्राप्त किया है। अब तक देखे गए परिणामों में 325 विद्यार्थियों को सफ लता प्राप्त हुई है।

माहेश्वरी ने बताया कि नीट-पीजी 2019 की परीक्षा 6 जनवरी 2019 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई। इस परीक्षा के जरिए देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा में प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 48 हजार 713 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से एक लाख 43 हजार 148 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।