
नदी में बह गई दो बहनें, एक को बचाया, दूसरी की तलाश जारी
कोटा। कोटा जिले के कनवास क्षेत्र में अरू नदी के उफान में शुक्रवार सुबह दो सगी बहनें बह गई। इस दौरान यहां पहले से खड़ी कुछ लोगों ने एक बालिका को तो बचा लिया, लेकिन दूसरी का कोई पता नहीं चला है। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम तलाश में जुटी हुई है।
कनवास के पास जुगलपुरा गांव की ढाणी में रघुवीर सिंह राजपूत का मकान है। जो अरू नदी के पास है। सुबह करीब 10 बजे छह वर्षीय अपना कंवर नदी का पानी देखने चली गई। खेलते-खेलते नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए बड़ी बहन आठ वर्षीय सपना कंवर ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव होने के कारण दोनों बहने बह गई। यह देखकर यहां खड़े दो युवकों ने नदी में कूद कर बालिका सना को तो बचा लिया है, लेकिन अपना को कोई सुराग नहीं लगा।
Published on:
20 Jul 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
