
कोटा . कोटा जेल में रविवार रात को भी तलाशी के दौरान फिर से तीन मोबाइल व एक चार्जर मिले हैं। राज्य में गत एक सप्ताह से भी कम समय में दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।
Big News: कोटावासियों ध्यान दें, घर के बाहर लगे एसी पर कबूतर बैठा तो हो सकती है आपकी मौत
जेल अधीक्षक सुधीर प्रकाश पूनिया ने बताया कि रविवार रात को जेल की बैरकों में तलाशी करवाई। इस दौरान कुछ बैरक में मिट्टी में दबे हुए तीन मोबाइल व एक चार्जर मिले। 12 मार्च से अब तक यहां कुल 9 मोबाइल व 6 चार्जर बरामद किए जा चुके हैं। बैरकों में मिले मोबाइलों के संबंध में नयापुरा थाने में रिपोर्ट दी जा चुकी है।
OMG! सावधान! शावर और स्वीमिंग पूल में नहाने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, नहीं तो बहुत पछताएंगे आप
ये प्रशंसा की चाह
डीजी जेल भूपेन्द्र सिंह यादव ने जेलों में मोबाइलों के उपयोग को स्वीकारते हुए सभी जेल अधीक्षकों को अपनी-अपनी जेलों में मोबाइल तलाशने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया कि जेलों को मोबाइल मुक्त करना है। इसके लिए जेल में मोबाइल तलाशने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। वरन् उन्हें प्रशंसा-पत्र दिया जाएगा। डीजी के इस आदेश ने ऐसा असर दिखाया कि जेलों में मोबाइलों के उपयोग को नकारने वाले जेल अधीषक ही अब तलाशी में मोबाइल बरामद कर रहे हैं। कोटा ही नहीं, राज्य की सभी जेल एक-एक कर मोबाइल उगलने लगी है।
Big News: हैंगिंग ब्रिज का टोल प्लाजा कोटावासियों से कर रहा अवैध वसूली!
थाना पुलिस करेंगी जांच
डीआईजी जेल प्रीता भार्गव ने बताया कि बंदियों के पास से या लावारिस मिले मोबाइलों के बारे में सभी संबंधित थानों की पुलिस को अवगत करवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच करे कि मोबाइल किस दुकान से आए और कौन लाया। फर्जी नाम से सिम उपलब्ध करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। कर्मचारियों की मिलीभगत मिली तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
Read More: रणथम्भौर में अभी जितने हैं उससे 50 साल पहले अपने मुकुन्दरा में थे ज्यादा टाइगर
राज्य में दो सौ से अधिक बरामद
जेल डीआईजी प्रीता भार्गव ने कहा, राज्य की जेलों में अब तक दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद किए जा चुके। मेरे जोन वाले जिलों में कोटा में 9, उदयपुर में 19 और अजमेर में भी 7 मोबाइल बरामद किए जा चुके।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
नयापुरा थानाधिकारी हरीश भारती ने कहा, जेल में मिले मोबाइलों के बारे में जेल प्रशासन ने रिपोर्ट दी है। मुकदमा दर्ज कर सिम नम्बरों की जांच की जा रही है कि उनसे किन-किन नम्बरों पर और किससे बात हुई है।
Published on:
20 Mar 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
