10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोटा में कहर बनकर टूटा बिजली का तार, करंट से 21 भैंसों की मौत

ग्राम मवासा के ढाणी गांव में सोमवार देर रात अचानक 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे उसमें बह रहे करंट की चपेट में आकर 21 भैंसों की मौत हो गई।

कोटा

kamlesh sharma

Jun 17, 2025

फोटो पत्रिका

अरण्डखेडा (कोटा)। निकटवर्ती ग्राम मवासा के ढाणी गांव में सोमवार देर रात अचानक 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे उसमें बह रहे करंट की चपेट में आकर 21 भैंसों की मौत हो गई।

पीडि़त दानमल रेबारी ने बताया कि सोमवार शाम को जंगल में सभी भैंसें चरने जा रही थी। इसी समय 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। इन टूटे तारों में बह रहे विद्युत प्रवाह की चपेट में उधर से गुजर रही भैंसे आ गई। हादसे में 21 भैंसों की मौत हो गई। हादसे में दानमल रेबारी की 15 भैंसें, दौलतराम रेबारी की 4 भैंस, गोविंद पुत्र अमरलाल रेबारी की 1 तथा गोविंद पुत्र सबला रेबारी की 1 भैंस की मौत हुई है।

हादसे की सूचना सरपंच रश्मि गुर्जर को दी। बाद सभी सरपंच प्रतिनिधि संजीत सिंह गुर्जर के साथ भैंस मालिकों ने कैथून थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आर्थिक सहायता की मांग की।

इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कोटा ग्रामीण शिवचरण जांगिड़, सहायक अभियंता आशीष जोशी, कनिष्ठ अभियंता जगदीश नागर, कैथून थानाधिकारी हरिसिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा विभाग के नारायण दाधीच ने मौका स्थल पर जाकर पीडि़त परिवारों से बात की व मौका रिपोर्ट तैयार की।