
Josa counseling started: 7 आईआईटी में 25 नए ब्रांचेज, 787 सीटें बढ़ी
कोटा. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जेईई-एडवांस्ड के परिणाम जारी करने के बाद सोमवार से ज्वाइंट काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इससे इस वर्ष देश के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 33 जीएफटीआई की 57152 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को कुल 119 कॉलेजों की 813 ब्रांचेंज को भरकर लॉक करने का विकल्प दिया गया। विद्यार्थी 28 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 17385 सीटों (सुपरन्यमेरेरी सीटेंं मिलाकर) पर, एनआईटी की 23954, ट्रिपलआईटी 7746, जीएफटीआई की 8067 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। जबकि गत वर्ष आईआईटी की 16598, एनआईटी की 23994, ट्रिपलआईटी की 7126, जीएफटीआई की 6759 सीटों पर प्रवेश दिया गया, यानी इस वर्ष आईआईटी की 787 सीटें, ट्रिपलआईटी की 620 सीटें व जीएफटीआई की 1308 सीटें बढ़ी हैं। कुल मिलाकर इस वर्ष 2675 सीटें बढ़ी हैं।
सीट आवंटन की स्थिति
इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में संपन्न होगी। 28 जून को शाम 5 बजे तक च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहला मॉक सीट आवंटन 25 जून को होगा। उसके बाद दूसरा मॉक सीट आवंटन 27 जून को होगा। 30 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा। फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी।
7 आईआईटी की 25 नई ब्रांचेंज में 787
आईआईटी इंदौर में केमिकल इंजीनियरिंग की 40, इंजीनियरिंग फिजिक्स 20, स्पेस साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की 20, मैथेमेटिक्स एण्ड कम्प्यूटिंग की 40, आईआईटी गांधीनगर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 30, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (5 वर्षीय) की 20, आईआईटी भिलाई में मटिरियल इंजीनियरिंग एण्ड मेटालर्जीकल इंजीनियरिंग 20, आईआईटी जम्मू में मैथेमेटिक्स एण्ड कम्प्यूटिंग की 40, आईआईटी मंडी में डाटा साइंस एण्ड कम्प्यूटिंग की 50, बैचलर इन साइंस इन केमिकल साइंसेज 30, बीटेक मैथेमेटिक्स एण्ड कम्प्यूटिंग की 30, बीटेक मेटिरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की 30, बीटेक माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स की 30, आईआईटी पटना में केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की 40, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की 50, बीटेक इन इलेक्ट्रोनिक एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक इनकम्यूनिकेशन सिस्टम की 10, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग एमबी (एनआईटीआईई) की 15, बीटेक इन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एमटेक इन जियो टेक्नीकल इंजीनियरिंग की 10, , कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरियरिंग की 10, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, एमटेक इन सीएसई की 10, बीटेक-एमटेक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 10, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग-एमटेक इन पॉवर एण्ड कंट्रोल में 10, मैथेमेटिक एण्ड कम्प्यूटिंग में 10, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 10, मेकाट्रोनिक्स में 10, आईआईटी रोपड़ में आर्टिफिशिल इंजीनियरिंग एण्ड डेटा इंजीनियरिंग में 20 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे करें च्वाइस फिलिंग
विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया। विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें। विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें।
Published on:
19 Jun 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
