
कोटा. शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार छठे दिन सोमवार को भी 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सोफ्टवेयर इंजीनियर, निजी कम्पनी का कार्मिक समेत अन्य पॉजिटिव हैं। कोटा में कोरोना संक्रमिता का कुल आंकड़ा 1054 पर पहुंच गया है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय महिला, बजरंग नगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष, आरके पुरम् निवासी 24 वर्षीय पुरष, महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 54 वर्षीय पुरुष, इन्द्रा विहार निवासी 37 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर प्रथम निवासी 18 वर्षीय युवक, तलवंडी निवासी 40 वर्षीय महिला, महावीर नगर निवासी 20 वर्षीय पुरुष, केशवपुरा राजपूत कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, जयपुर गोल्डन निवासी 30 वर्षीय पुरुष, सब्जीमंडी चर्च गली निवासी 24 वर्षीय युवक, भाटापाड़ा रामपुरा निवासी 26 वर्षीय युवक, गणेश तालाब दादाबाड़ी निवासी 34 वर्षीय पुरुष, बाम्बे योजना निवासी 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।
कानपुर घूमकर आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर संक्रमित
इन्द्र विहार में 37 वर्षीय सोफ्टवेयर इंजीनियर कोरोना से संक्रमित मिला है। वह मुम्बई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन घर कोटा में है। वह लॉकडाउन से यहीं था। पिछले दो- तीन हफ्ते से कानपुर गया था। वहां मॉल घूमा। कोटा आने के बाद जांच कराई तो वे पॉजिटिव निकला।
निजी कम्पनी का कार्मिक पॉजिटिव
सब्जीमंडी निवासी 24 वर्षीय युवक सिटीमॉल के पीछे एक निजी कम्पनी में काम करता है। 19 जुलाई को वहां तीन कार्मिक पॉजिटिव आये थे। उसकी जांच हुई तो पॉजिटिव मिला। कम्पनी को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
गंगापुर से लौटी तो पॉजिटिव मिली
केशवपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला शनिवार को जनशताब्दी से पति, बेटी व बहन के साथ श्रीगंगापुर गई थी। मंगलवार को वापस उसी ट्रेन से लौट आई। स्टेशन पर सेम्पल लिया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं महावीर नगर में फोटोग्राफर का 18 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव मिला।
ससुराल गए पति-पत्नी पॉजिटिव
विवेकानंद नगर निवासी 46 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी सात दिन पहले अपने तलवंडी स्थित सुसराल गए थे। उसके बाद दोनों ने तीन-चार दिन पहले पास ही क्लिनिक पर दिखाया था। रविवार को दोनों ने सेम्पल दिया था। दोनों पॉजिटिव आ गए।
पंडित भी निकला पॉजिटिव
दीगोद निवासी 25 वर्षीय युवक माताजी का चौक मंदिर का पुजारी है। बुखार आने पर 18 जुलाई को सेम्पलिंग कराई, जिसमें पॉजिटिव आ गया।
कोटा में एक लाख से Óयादा लोगों के कोरोना टेस्ट
कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग में एक लाख से भी अधिक कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि एमबीएस, जेके लोन, नए अस्पताल व सीएचएचओ के माध्यम से शिविर व घरों पर लिए सेंपलों की जांच मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग में की गई। इसके साथ बूंदी, बारां, झालावाड़ व अन्य जगह से कोटा में आए उनकी जांच भी यहां की गई।
Published on:
20 Jul 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
