7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से मार्बल मंगवाया, पैसे मांगने पर व्यापारी को दिखाई आंख, लगा दी 3 लाख की चपत

रामगंजमंडी निवासी कोटा स्टोन व्यापारी से तीन लाख 11 हजार 555 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 27, 2018

fraud

पैसे दोगुने करने का लालच दे लोगो को ठगने वाले नंदा लोधा चढ़ा पुलिस के हत्थे

रामगंजमंडी. रामगंजमंडी निवासी कोटा स्टोन व्यापारी से तीन लाख 11 हजार 555 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में पुलिस में परिवाद देकर धोखाधड़ी के आरोप में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Read more:परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते हो रहा लाखों का नुकसान

धोखाधड़ी के शिकार व्यापारी शिवराज दाधीच ने बताया कि 5 जून को डा. पुनित कुमार फर्म आरके मार्बल दिल्ली ने उसे फोन कर 22 गुणा 22 साइज के पत्थर का भाव पूछा। 17 रुपए 25 पैसे फुट की दर तय होने पर डा. पुनित ने ट्रक से पत्थर भेजने को कहा। उसने अपना जीएसटी नंबर भेजा और यह नंबर दिल्ली का होना बताया। व्यापारी से जान पहचान नहीं होने पर शिवराज ने माल नहीं भेजा तो 9 जून को दिल्ली राजस्थान रोड लाइंस ढाबादेह के ट्रांसपोर्टर्स ने उसे फोन कर आरके मार्बल दिल्ली को पत्थर भेजने को कहा। आपसी विश्वास पर इसी दिन तीन लाख 11 हजार 555 रुपए का एक ट्रक पत्थर उसने रवाना कर दिया।

Read more: हाड़ोती में किसानों ने आत्महत्या की, मुख्यमंत्री आंसू पोंछने तक नहीं आई: पायलट

नहीं दी बिल्टी की पर्ची

दाधीच के अनुसार जिस ट्रांसपोर्टर्स से उसने गाड़ी लगाई उसकी बिल्टी की प्रति उसे इस दिन नहीं दी। एसोसिएशन की पर्ची मांगने पर पर्ची का नंबर 135 जारी होना बताया। काफी तकाजा करने पर 24 जून को उसे एसोसिएश््रान की पर्ची दी जिसमें महावीर रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट का नाम दर्ज था लेकिन जिस वाहन में माल भेजा उसका नंबर सही था।

भुगतान के लिए लगाए बहाने

दाधीच के अनुसार माल भेजने के दिन ही उसने डा. पुनित को फोन करके भुगतान का तकाजा किया तो उसने भुगतान आरटीजीएस से भेजने को कहा लेकिन रकम नहीं आई। तकाजा करने पर कभी व्यस्तता तो कभी पिता के एक्सीडेन्ट का बहाना बनाकर उसे टाल दिया। बाद में पुनित ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। दाधीच ने बताया कि उसने दिल्ली में परिचित अश्विन पाराशर को सारे मामले की जानकारी देते हुए पूछताछ कराई तो आरके मार्बल ने पत्थर का कोई आर्डर नहीं देने की बात कही। ट्रक चालक कृष्णमुरारी से जब पत्थर की जानकारी मांगी तो उसने बताया कि वीके मार्बल प्लाट ने 16 सिंगोला स्टोन मार्केट दिल्ली में विनोद खत्री के यहां उसने खाली किया था। विनोद ने यह बताने से इंकार कर दिया कि उसे पत्थर किसने बेचा। कोटा स्टोन व्यापारी का आरोप है कि विनोद खत्री, चालक कृष्णमुरारी, ट्रांसपोर्टर्स व आरके मार्बल का मालिक बनकर आर्डर देने वाले युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।

OMG: तो क्या इशारों इशारों में दे दिया पायलट ने घनश्याम तिवाड़ी को समर्थन

प्रकरण दर्ज करने की मांग

केएसएसआईए अध्यक्ष जगदीश सिंह शक्तावत, सचिव अखलेश मेड़तवाल, उपाध्यक्ष दिनेश डपकरा, प्रहलाद बैंसला, कोषाध्यक्ष राहुल चत्तर सहित व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को थानाधिकारी सुगन सिंह से मिला और व्यापारी के परिवाद पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। थानाधिकारी ने शीघ्र इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच करवाने का भरोसा दिलाया।